भोपाल। प्रदेश लोकसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशियों के नामों का पिटारा अगले चार दिनों में खुलना तय है। लोस उम्मीदवारों की अंतिम सूची पर निर्णय आगामी 27 व 28 फरवरी को दिल्ली में आयोजित संसदीय बोर्ड की दो दिवसीय बैठक में होगा।
27 फरवरी, महाशिवरात्री से शुरु बैठक के पहले दिन बोर्ड जिसमें सभी राज्यों के भाजपा उम्मीदवारों के नामों की पैनल पर विचार कर फाइनल दावेदारों की सूची जारी करेगा। सूत्रों के अनुसार पहले दिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उप्र, गुजरात, हिमाचल, उतरांचल, गोवा समेत कुछ अन्य राज्यों के भाजपा उम्मीदवारों की सूचियां निकलना तय है।
मालूम हो कि लोस प्रत्याशियों की सूची में भाजपा सबसे पिछड़ी हुई है, मुख्य विपक्ष कांग्रेस, बसपा, सपा और नवागंत आम आदमी पार्टी (आप) भी लोस चुनाव के लिए अपने कई दावेदारों की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अबतक भाजपा ने देश या किसी भी प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की सूची या संभावित पैनल भी खुलासा नहीं किया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार लोस प्रत्याशियों का अंतिम निर्णय केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है। जिसकी बैठक के पूर्व प्रत्याशियों की सूची जारी होना नामुमकिन है।
केंद्रीय संसदीय बोर्ड भी उन्हीं नामों पर विचार करती है, जिन नामों की पैनल प्रदेश चुनाव समिति द्वारा भेजी जाती है। नामों की पैनल फरवरी में होना तय था। 27 व 28 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय समिति की बैठक के पूर्व प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होना जरूरी है। राज्य सभा प्रत्याशियों की पैनल की तर्ज पर एक ही दिन मप्र और केंद्रीय समिति की बैठक होना मुमकिन नहीं है। क्योंकि 27 फरवरी को महाशिवरात्री है, ऐसे में त्यौहार के दिन बैठक की संभावना अव्यवहारिक मानी जा रही है।