भोपाल। मध्यप्रदेश के दुग्ध संघ भर्ती घोटाले की एक अहम कड़ी को STF ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। STF के अनुसार यह एक महत्वपूर्ण सफलता है। सनद रहे कि यह नागपुर वही शहर है जहां संघ का मुख्यालय है और पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के घोटालों का संघी कनेक्शन लगातार उजागर हो रहे हैं।
भोपाल स्पेशल टास्क फोर्स ने दुग्ध संघ घोटाले में नागपुर से एक प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के मुताबिक अखिलेश चतुर्वेदी ने अपने रिश्तेदार प्रवीण पांडे की दुग्ध संघ में मार्केटिंग अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए 6 लाख रूपए लिए थे।
अखिलेश पीएमटी फर्जीवाडे में गिरफ्तार हुए संतोष पांडे के लिए बिचौलिए का काम करता था। जांच में पता चला था कि अखिलेश संतोष की पत्नी के जरिए संपर्क में आया था। संतोष के संपर्क में आने के बाद से अखिलेश ने पीएमटी, दुग्ध संघ परीक्षा के लिए दलाली का काम करना शुरू कर दिया था। अखिलेश पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।