नई दिल्ली। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरों ने मंगलवार से होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है। रसोई गैस वितरकों के संगठन- फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऑफ इंडिया (एफएलडीआइ) और ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (एआइएलडीएफ) ने अपनी मांगों को लेकर इस हड़ताल का आह्वान किया था।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से वितरकों की मांगों पर मिले आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला किया गया।
डीलरों की विभिन्न मांगों में पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से जारी मार्केटिंग संबंधी नए दिशानिर्देश वापस लेना भी शामिल है। गैस वितरक भारी वित्तीय जुर्माने और डीलरशिप रद करने संबंधी प्रावधान का विरोध कर रहे हैं। एआइएलडीएफ के अध्यक्ष प्रताप दोषी ने बताया कि तेल कंपनियों ने वादा किया है कि मार्केटिंग संबंधी दिशानिर्देशों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए बनने वाली समिति में एलपीजी वितरकों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। देश के 13,500 डिस्ट्रीब्यूटर हड़ताल पर जाने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता।