भोपाल। पुलिस मुख्यालय ने 32 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देते हुए निरीक्षक बनाया है। इनकी नई पदस्थापना आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। स्टॉफ की कमी से जूझ रही एसटीएफ को भी इनमें से तीन निरीक्षक दिए गए हैं।
पुलिस के उप निरीक्षकों की पदोन्नति को लेकर यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इसे टाल दिया जाएगा। मगर पीएचक्यू ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को 32 सब इंस्पेक्टरों के प्रमोशन की लिस्ट जारी कर दी।
निरीक्षकों की नई पदस्थापना
बृजमोहन स्वामी रीवा, रामविशाल तिवारी सागर, ज्योति सोलंकी उज्जैन, विजय सोमवंशी रीवा, रामनारायण सिंह भदौरिया बालाघाट, सुरेश शर्मा उज्जैन, विजय कुमार सेन एसटीएफ, हरिओम शर्मा चंबल जोन, रामप्रकाश वर्मा चंबल जोन, दिनेश भदौरिया उज्जैन, यदुवीर सिंह तोमर एसटीएफ, रिषिकेश शर्मा ग्वालियर, एसएन शर्मा उज्जैन, रविनाथ पांडे रीवा, एसडी उपाध्याय रीवा, बृजनारायण द्विवेदी रीवा, आरएस राठौर उज्जैन, महमूद खान होशंगाबाद, जगत सिंह यादव चंबल जोन, इंद्रमणि प्रसाद तिवारी सागर, वशिष्ठ नारायण शुक्ला सागर, विक्रम सिंह चौहान एसटीएफ, एचएस भार्गव सागर, जगदीश सिंह धाकड़ सागर, धनेंद्र सिंह भदौरिया चंबल जोन, ओंकार प्रसाद तिवारी सागर, आलोक सिंह परिहार सागर, सुनील कुमार शर्मा चंबल जोन, मांगीलाल चौहान (अजा) जीआरपी, मोहन सिंह सिंगोरे (अजा) जीआरपी, आशीष सप्रे (अजा) बालाघाट, हरेराम कौरव (अजजा) जबलपुर।