भोपाल। आम आदमी पार्टी (आप) इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से कम से कम दस सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी.
आप के राज्य सचिव आकाश हुंका ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और इनके लिए 550 पुरूषों और 50 महिलाओं द्वारा टिकट पाने के लिए आवेदन दिए गए हैं.
भोपाल से तेरह, ग्वालियर से दस, जबलपुर से छह तथा इंदौर एवं होशंगाबाद से पांच-पांच महिलाएं आवेदनकर्ता महिलाओं में शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी इस प्रदेश में 29 में से कम से कम दस सीटों पर अपने महिला प्रत्याशी खड़ा करेगी.
उन्होने कहा कि पार्टी की प्रदेश चयन समिति ने सभी आवेदनकर्ताओं से रूबरू बातचीत के बाद अपनी सिफारिश केन्द्रीय चयन समिति को भेज दी है, जो प्रत्याशियों के बारे में अंतिम फैसला करेगी.