भोपाल। 6 जनवरी से शुरू हुआ आंगनवाड़ी कर्मचारियों का आंदोलन अंतत: सफल हो ही गया। अब उन्हें पेंशन व दूसरे सरकारी लाभ भी मिलेंगे।
राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन द्वारा 6 जनवरी को शुरू हुए आंदोलन को प्रारंभ में किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन धीरे धीरे आंदोलन तेज होता चला गया और प्रदेश भर के आंगनवाड़ी कर्मचारी इसमें शामिल हो गए।
हालात यह बन गए कि इस आंदोलन को जनसमर्थन भी मिलने लगा और राज्य में पोषण आहार वितरण व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई। अंतत: सरकार को झुकना पड़ा और बुधवार को हुई सरकार की केबीनेट मीटिंग में आंदोलनकारियों की सभी मांगों को मान लिया गया।