खंडवा से अनूप केदार। मध्य प्रदेश के खंडवा में पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं को जब सरकारी प्रक्रिया में राह नही दिखी तो खुद उन्होंने अपनी राह बनाई और बीस फीट गहरा कुँआ खोद दिया।
इन महिलाओं ने पिछले साल कुँआ खोदना शुरू किया था और अब उन्हें सफलता मिली। इन महिलाओं के जज्बे को देख पुरुषों ने भी उनका साथ दिया लेकिन नेतृत्व हमेशा महिलाओं ने ही किया।
इस कुँए में पानी की जलधारा फूटी तो इन महिलाओं के होंसले को सबने सलाम किया। यह आदिवासी ब्लॉक खालवा के ग्रांम लँगोटी की दास्ताँ है। दरसल गांव में पानी की समस्या खत्म करने के लिए महिलाओं ने पंचायत से गुहार लगाई लेकिन सरकारी प्रक्रिया आड़े आ गई। इनमे से एक महिला ने निजी जमीन दान की और बाकि महिलाओं ने उस पर कुँआ खोदना शुरू कर दिया। एक एनजीओ ने भी इनके होसले को देख इनकी मदद की ।
