भोपाल। आनंद नगर टंकी ब्लास्ट के कवरेज के दौरान घायल हुए पत्रकार नरेन्द्र शर्मा को इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। इस हेतु उनके शुभचिंतकों ने अपील जारी की है।
कृपया आप भी पढ़िए यह अपील:—
महोदय, जैसा की आपको विदित होगा कि वर्ष 2012 में हमारे पत्रकार साथी नरेंद्र शर्मा आनंद नगर टंकी ब्लास्ट के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका एक आपरेशन सरकार द्वारा करा दिया गया था, लेकिन दूसरा आपरेशन धन की कमी के कारण पिछले छह महीने से लंबित है। इसके लिए दो लाख रुपए की आवश्यकता है।
1- इस आपरेशन में आर्थिक सहयोग करने के लिए सीधे डॉ. प्रमोद शर्मा के मेट्रो प्लाजा, बिट्टन मार्केट स्थित क्लीनिक पर नरेंद्र शर्मा के नाम पर पैसा जमा करा सकते हैं।
2- या एकाउंट नंबर 2073101018102 (एकाउंट होल्डर- नरेंद्र शर्मा,एमपी नगर ब्रांच, केनरा बैंक) में भी जमा करा सकते हैं।
भोपाल मीडिया संघ का आपसे अनुरोध है कि इस आपरेशन के लिए यथासंभव आर्थिक सहायता प्रदान कर अनुगृहीत करें।