भोपाल। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ 20 फरवरी को एक ही दिन में सभी 10 संभागों में संभागीय बैठकें आयोजित करेगा और जिला सम्मेलनों की व्यूह रचना बनायी जायेगी।
प्रकोष्ठ की बैठक में सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूर्णकालिक कार्यकर्ता तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के प्रदेष संयोजक प्रदीप पटेल ने की। प्रदेश संगठन महामंत्री श्री अरविन्द मेनन ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की सभी 752 मंडलों में संरचना के सषक्तिकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मिषन 29 की सफलता में यह संरचना सार्थक होगी।
बैठक में भगतसिंह कुषवाह, रामखिलावन पटेल, कोकसिंह नरवरिया, ओम दांगी, कंुदन सोनी, रामविष्वास पटेल ने प्रदेष में पिछड़े वर्गो के कल्याण के लिए राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सुपात्र जन को पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने की रूपरेखा प्रस्तुत की। ऐसा करके प्रदेष की 52 प्रतिशत आबादी को लाभान्वित किया जा सकेगा।