भोपाल। नई कलेक्टर गाइड लाइन में प्रॉपर्टी के दामों में 10 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी के आसार हैं। राजधानी के सातों राजस्व वृतों में आगामी वित्तीय वर्ष के लिये जमीनों की कीमतें तय करने के लिए गुरुवार दोपहर जिला कलेक्टर निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में मूल्यांकन समिति की बैठक होगी।
सूत्रों के अनुसार इस बार 1 अप्रैल- 14 से लागू होने वाली कलेक्टर गाइड लाइन में फ्लैटों के लिये जहां बुनियादी सुविधाओं को कीमतें बढ़ाने का पैमाना बनाया गया है। वहीं जमीनों के लिये क्षेत्र के विकास को आगे रखा गया है। इस बार कीमतों में पिछले वर्ष की तुलना में कम इजाफा होने के आसार हैं। ऐसे में बुनियादी सुविधाओं तथा विकास से परिपूर्ण क्षेत्रों की कीमतों में 10 से 20 प्रतिशत इजाफा हो सकता है। दूसरी ओर, बिल्डर लॉबी कीमतों में वृद्धि का जमकर विरोध कर रही है। गाइड लाइन मूल्यवृद्धि विरोध समिति के बैनर तले यह लॉबी कलेक्टर से लेकर मंत्री स्तर तक दबाव बनाये हुये है।
यहां बढेगी कीमतें
ऐसी मल्टी तथा कॉलोनियों में फ्लैट तथा बंगलों की कीमतों में वृद्घि हो सकती है, जो बुनियादी सुविधाओं से लैस हैं। जमीनों के मामले में क्षेत्र के विकास को तरजीह दी जाएगी। एम्स के आसपास, होशंगाबाद रोड, कोलार तथा रातीबढ़, नीलबढ़ एवं नये बायपास के आसपास लगी जमीनों के रेट में इजाफा होना तय है। वहीं नरसिंहगढ़ रोड, बैरसिया एवं विदिशा रोड पर कीमतों के बढ़ने के आसार कम ही हैं।