अब जाकर पेश हुआ शर्माजी का ओएसडी

भोपाल। पीएमटी घोटाले का आरोपी एवं पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा का ओएसडी ओपी शुक्ला अब जाकर एसटीएफ के सामने पेश हुआ। इतने समय में एसटीएफ ने अरविंदा के चेयरमैन तक को अरेस्ट कर लिया परंतु मंत्रीजी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को अरेस्ट नहीं कर पाई।

पीएमटी परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के 130 आरोपियों में से एक पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) रहे ओपी शुक्ल ने लगभग दो माह बाद गुरुवार को पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस घोटाले में पूर्व तकनीकी शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, खनन कारोबारी सुधीर शर्मा पर भी मामला दर्ज किया गया है और दोनों से एसटीएफ पूछताछ भी कर चुकी है।

सनद रहे कि इस मामले में हर खासोआम की धरपकड़ की गई। जो हाथ लगा उसे अरेस्ट कर लिया गया। किसी पर रहम नहीं किया गया परंतु लक्ष्मीकांत शर्मा और उनसे जुड़े लोगों के मामले में एसटीएफ की ईमानदारी पर सवाल हमेशा लगते रहे। एसटीएफ ने मंत्रीजी को आरोपी तो बनाया परंतु ना तो उन तक पहुंच सकी और ना ही उनके नजदीकी रिश्तेदार व पार्टनर सुधीर शर्मा को ही अरेस्ट कर पाई।

ओएसडी शुक्ला भी सुधीर शर्मा की ही तरह पूछताछ के बाद वापस आना चाहते थे। इसी के चलते उन्हें हाजिर नहीं करवाया जा रहा था और एसटीएफ उनके डिसीजन का वेट कर रही थी। उसने शुक्ला को अरेस्ट करने के लिए कोई गंभीर कदम नहीं उठाया। बाद में जब शुक्ला के मामले में सेटिंग नहीं हो पाई तो कल उन्हें पेश कर दिया गया।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!