भोपाल। रेलवे इस साल 26,570 पदों पर भर्तियां करेगा। देश के 16 जोन में यह पद खाली पड़े हैं, जिसमें असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के 18,351 और टेक्निकल ग्रेड-3 के 8,219 पद शामिल हैं।
देश के 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने इसके लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसका नोटिफिकेशन 11 जनवरी को जारी हो चुका है। अभ्यर्थी 10 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। रेलवे में एएलपी के 25 हजार, तो पेंटर, वेल्डर, फिटर जैसे टेक्निकल ग्रेड-3 के 10 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं।
दोनों श्रेणियों के पदों के लिए परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गई है। 15 जून को लिखित परीक्षा होगी।
इन पदों के लिए वो ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने आईटीआई पास किया हो। साथ ही वो भी उम्मीदवार काम कर सकते हैं, जिन्होंने बीई में मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक्स आदि में पढ़ाई की हो।
लोको पायलट और टेक्निकल ग्रेड-3 के पद के लिए आवेदन करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट http://www.railwayrecruitment.co.in से इन पदों के लिए दिए गए फार्म को डाउनलोड कर आॅफलाइन भरना होगा। इसके बाद पिछड़ा व सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 40 रुपए का बैंक डीडी बनवाकर संबंधी जगह के रेलवे भर्ती बोर्ड को 10 तारीख से पहले भेजना होगा। भरे गए फार्म को 17 तारीख शाम 5 बजे से पहले संबंधी रेलवे भर्ती बोर्ड में पहुंचना आवश्यक है, अन्यथा फार्म पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।