भोपाल। कांग्रेसी चाहें तो हंगामा कर सकते हैं, पुतले भी जला सकते हैं। विरोध दर्ज करा सकते हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को पूंछ का बाल कहा है।
इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक विवादित बयान दिया है। मोदी की मौजूदगी में नीमच में देश की सबसे बड़ी सौर परियोजना का उद्घाटन करते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा और नरेंद्र मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जो केंद्रीय मंत्री तक नहीं बन सके, वे प्रधानमंत्री क्या बनेंगे। मोदी इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वे मूंछ के बाल हैं और राहुल गांधी पूंछ के बाल। यही अंतर है, दोनों में।'