भोपाल। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने मध्यप्रदेश शासन से मांग की है कि वो रिक्त पड़े उपलोकायुक्त पद पर विज्ञापन जारी कर भर्ती करे। किसी पसंदीदा व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करना उचित नहीं होगा।
श्री अजय दुबे का आरोप है कि उनकी सूचना के अनुसार सरकार अपनी मित्रता नीति का पालन करने वाले एक व्यक्ति को इस पद पर नियुक्त करने जा रही है। सनद रहे कि यह पद 31 जनवरी से लगातार खाली है। उक्त व्यक्ति 31 मार्च को रिटायर होने जा रहा है। इसी के इंतजार में अभी तक इस पद पर कोई भर्ती नहीं की गई है।
श्री दुबे को कहना है कि सरकार इस पद हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित करे एवं न्याय संगत प्रक्रिया को अपनाते हुए नियुक्त करे।