हरदा। एक शिवालय अपने अद्भुत चमत्कार को लेकर दूर-दूर तक लोकप्रिय है। यहाँ शिवलिंग से निकलने वाली ओम स्वर की ध्वनि ने लम्बे समय से सभी को आश्चर्य चकित कर रखा है।
मध्यप्रदेश में हरदा जिले से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम गोगिया में स्थिति शिवमंदिर यहां वर्षों से श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत केन्द्र बना हुआ है। इस मंदिर में स्थापित काले पत्थर के बने शिवलिंग से शिव की नांद के रूप में निकलने वाली ओम स्वर की ध्वनि ने यहा लंबे समय से सभी को विस्मय विमुग्ध कर रखा है। प्रतिवर्ष सैकडों श्रद्धालु इसके दर्शन और चमत्कार को देखने यहा आते है।
दर्शन तो होते है किन्तु चमत्कार दुर्लभ को ही हो पाते है। मध्यप्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री कमल पटेल के अनुज रामशंकर पटेल ने बताया कि लगभग 6 वर्ष पूर्व वे उनके परिवार के साथ इस मंदिर में अभिषेक करने गये थे तब उन्होंने स्पष्ट रूप से इस शिवलिंग से निकलने वाली ओम स्वर की ध्वनि को लगभग 20 मिनट तक सुना। पटेल बताते है कि लगभग 40 वर्ष पूर्व इस ग्राम में आधी रात को लगभग 12 डाकूओ ने एक घर पर धावा बोल दिया ग्राम की विभक्त महिला जसोदा बाई ने इसी शिवलिंग से निकलने वाली ध्वनि को बुंदबुदाते हुए घर में रखी गोलियों से भरी बंदूक को उठाकर डाकूओं पर धावा बोल दिया जिसमें एक डाकू की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी भाग गए।
पटेल बताते है कि ये आस्था और विश्वास से जुडा मामला है। ग्राम के इस मंदिर के चमत्कार को देखने दूर-दूर से लोग यहाँ आते है किन्तु हमेशा यह ध्वनि सुनाई नही देती है। मंदिर के नजदीक रहने वाले हरिराम पटेल बताते है इस मंदिर का यह शिवलिंग इससे निकलने वाली ओम स्वर की ध्वनि को लेकर दूर-दूर लोकप्रिय है।