ग्वालियर। मुरैना पुलिस ने एक निर्दोष शिक्षिका को बालों से पकड़कर घसीटते हुए कोतवाली के लॉकअप में बंद कर दिया।
मुरैना में गणेशपुरा क्षेत्र में कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी महेन्द्र कुमार पाठक को वारंट पर पकड़ने गई पुलिस आरोपी की बजाय उसकी पत्नी शिक्षिका उमा पाठक को बालों से पकड़कर घसीटे हुये, सवइंस्पेक्टर भारतसिंह सिकरवार एवं पुलिस बल द्वारा लाया गया और पुलिस वाहन में कोतवाली ले जाकर हवालात में बंद कर दिया गया व मारपीट की।
उमा के हवालात में बेहोश होने पर पुलिसकर्मियों को हाथ पैर फूल गये आनन फानन में उसके भाई को बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराकर पुलिसकर्मी अस्पताल से खिसक गये। अजय भार्गव थाना प्रभारी ने दबिश की बात तो मानी, लेकिन शिक्षिका कैसे घायल हुई, उन्हें नहीं पता।
सड़क उखड़ी तो अफसरों से बसूल किया जायेगा पैसा
ग्वालियर। म.प्र. मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश के सभी 51 जिलों को आदेश जारी किया है, जिसमें सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधार के साथ ही घटिया निर्माण के जिम्मेदार अफसरों पर कार्यवाही एवं जर्जर सड़क के कारण हादसों का शिकार हुये लोगों को सहायता दिलाने संबंधी 15 निर्देश जारी किये हैं। मानव अधिकार के कार्यवाहक अध्यक्ष जस्टिस एके सक्सेना और सदस्य वीरेन्द्र मोहन कंवर ने सभी एसपी व कलेक्टर को निर्देश जारी किये हैं कि गारंटी पीरियड से पहले जो भी सड़कें खराब होती हैं, ऐसे मामले में ठेकेदार को प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारी पर तत्काल एफआईआर कराई जाये और न्यायालय से दोषी ठहराने पर प्रशासन उस अफसर से सड़क निर्माण पर खर्च हुई पूरी राशि चल-अचल संम्पत्ति से बसूल करे तथा बसूल न होने पर अन्य नियम अपनाये जायें।
आयकर सर्वे ज्वैलर्स, बीड़ी व्यापारी के यहां 7.80 करोड़ की अघोषित सम्पत्ति
ग्वालियर। आयकर सर्वे के दौरान चेम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व मानसेवी सचिव अरविन्द अग्रवाल ने 5.40 करोड़ सरेंडर किये हैं व श्योपुर के ज्वैलर्स ज्योति सराफ 2.40 करोड़ की अघोषित संम्पत्ति मिली है, कुंजविहारी ज्वैलर्स के यहां कार्यवाही चल रही है। मौके पर 30 लाख रूपये लेकर पहुंचे श्योपुर विधायक दुर्गालाल विजय के भतीजा आलोक विजय वर्गीय के 30 लाख भी आयकर विभाग ने जप्ती में ले लिये कुंजविहारी और आलोक काफी देर तक एक दूसरे के पैसे बताते रहे। बाद में आलोक ने चालान के जरिये 10 लाख रूपये टैक्स के रूप में जमा कर 30 लाख वापिस ले लिये। ज्योति सराफ पर 75 लाख का जुर्माना होने की बात ज्वाइंट कमिश्नर सुधीर कुमार ने बताई।
3000 परीक्षार्थी रह जायेंगे, परीक्षा से बंचित
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने वाली हैं। परीक्षा के दौरान के प्रायवेट फाॅर्म भरे जाने वाले करीब 3 हजार छात्रों फाॅर्म विभिन्न खामियों के चलते अपात्र घोषित हो गये हैं, प्रायवेट स्कूल संचालकों का कहना है कि मंडल की लापरवाही से हजारों बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो गया है। छात्रों को हिन्दी की जगह इंग्लिश का विषय तथा मन पसंद विषय नहीं दिये गये हैं। छात्रों ने मुख्यमंत्री से इस मामले में दखिल देने की मांग की है।
जस्टिस ने एसआई से पूछा: प्रत्यक्षदर्शी हो तो लिखित बयान क्यों पढ़ रहे हो
ग्वालियर। रतनगढ़ मंदिर हादसे के दौरान हादसे की जांच के लिये बने न्यायिक आयोग के जस्टिस राकेश सक्सेना ने आयोग के समक्ष बचाव में तर्क रखने के लिए एसआई जेएल अहिरवार से पूछा कि आप प्रत्यक्षदर्शी हैं तो लिखा हुआ बयान क्यों पढ़ रहे हैं। इससे पूर्व आयोग के सामने हुई गवाही में एसएएफ के सिपाही ने एसआईजेएल अहिरवार के खिलाफ बयान देते हुये कहा था कि 12 अक्टूबर 2013 को वे उन्हें रात भर ड्यूटी पर दिखाई नहीं दिये थे। अन्य गवाहों तथा मेले की तैयारी से संबंधित नोट्स भी आयोग के समक्ष पेश किये गये।
संपत्तिकर की पासबुक क्यों नहीं देते: हाईकोर्ट
ग्वालियर। उच्च न्यायालय की ग्वालियर पीठ ने नगर निगम से पूछा है कि जब नियमावली में संपत्तिकर देने वालों को पासबुक देकर कर का हिसाब किताब रखने का इंतजाम हैं तो उन्हें पासबुक क्यों नहीं देते। मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर व न्यायाधीश एस.के. गंगेले की खण्डपीठ ने प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन ग्वालियर नगर निगम आयुक्त व अन्य को याचिककर्ता चन्द्रशेखर पाठक द्वारा लगाई गई जनहित याचिका पर नोटिस देकर जबाब तलब किया है। नियमावली 13-क में उल्लेख है कि नगर निगम नागरिकों को संपत्तिकर या शुल्क का पासबुक देगा, उसमें जमा और बकाया का विवरण रहेगा।
लिफ्ट के बहाने दो महिलाओं की लूट
ग्वालियर। आईआईटी काॅलेज के पास पल्सर पर सवार दो बदमाशों ने नर्सिंग नगर चार शहर के नांके पर रहने वाली चन्द्रावती पत्नी पूरन तोमर, मुन्नी पत्नी रघुवीर राजपूत को लिफ्ट देने के बहाने बिठाल लिया और अंधेरे में ले जाकर कट्टा अड़ाकर मंगल सूत्र, चैन व वाले लूट लिये तथा चन्द्रावती को भी इसी तरह से लूट लिया। दोनों महिलाएं विवाह समारोह से लौंट रही थीं।
जमींन बिवाद भाई ने भाई की गोली मार कर की हत्या
ग्वालियर। भिंड क्षेत्र के दबोहा गांव में जमींन के बिवाद पर छोटे भाई रामशेष शर्मा पुत्र रामजी शर्मा ने जमींन बटवारे के बिवाद पर अपने बड़े भाई अंगद के सीने में मुंहबाद होने पर कट्टा निकालकर गोली मार दी। जिससे अंगद की तुरंत मौत हो गई। रामशेष मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शादी में बजा डीजे पुलिस ने किया जप्त
ग्वालियर। अशोक नगर स्थित राधिक मैरिज गार्डन में देर रात तक डीजे बजाने पर तथा पटेल नगर में तेज आबाज में डीजे बजाने पर थाटीपुर व मुरार पुलिस ने डीजे संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर डीजे जप्त करने की कार्यवाही की है। कलेक्टर पी नरहरि ने छात्राओं की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुये, तेज आबाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रात्रि 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर पहले से ही पाबंदी है।
गुड गवर्नेस के लिये अच्छे चुनाव जरूरी: परशुराम
ग्वालियर। राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री आर परशुराम ने मोती महल में संभागीय समीक्षा बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान सभी जिला कलेक्टर से कहा कि गुड गवर्नेस के लिये अच्छे चुनाव जरूरी हैं, इसलिये सभी जिला कलेक्टर नगरीय निकायों एवं लोक सभा व पंचायत चुनावों को गंभीरता से लें। मतदाता सूची, वोटिंग मशीन व अन्य बिन्दुओं पर उन्होंने निर्देश दिये। ग्वालियर चंबल संभाग के सभी कलेक्टर एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली में चल रहा एडमीशन का रैकेट
ग्वालियर। जीविवि का दूरस्थ शिक्षण संस्थान के अतिथि विद्वान अश्वनी दीक्षित पर गंभीर आरोप लगाते हुये, राज्यपाल रामनरेश यादव को अवैध बसूली करने और एडमीशन का रैकेट हजारों रूपये लेकर दिल्ली टैगोर नगर मदर डेयरी के पास से चलाने की शिकायत की है, जिसमें व्यवसायिक कोर्स, बी.एड व डी.एड के एडमीशन कराने का आरोप भी लगाया है तथा कई अशासकीय महाविद्यालयों ने सेंटर के लिये संबंधता सांठगांठ से प्राप्त कर छात्रों से परीक्षा के लिए अवैध बसूली की जा रही है।
