भोपाल। प्रदेशभर के अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों ने उन्हें संविदा शिक्षक वर्ग-3 में शामिल किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को अरेरा हिल्स स्थित राज्य शिक्षा केंद्र के सामने प्रदर्शन किया। इससे पहले आंदोलनकारी शिक्षा मंत्री पारस जैन से मिले और अपनी बात रखी।
शासकीय औपचारिकेत्तर शिक्षा संघ के बैनर तले 12 फरवरी से क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे अनुदेशकों और पर्यवेक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो आंदोलन जारी रहेगा। संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ. रमेश द्विवेदी के मुताबिक, इस संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा की थी। उन्हें आश्वस्त किया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। लिहाजा बुधवार को वे शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर आए हैं।