दमोह। जिला पंचायत दमोह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.नेमा के समन्वय से जिले में कार्यरत सहायक अध्यापक संवर्ग की अंतिम वरिष्ठता संदर्भ सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
ए.पी.सी. दीपेन्द्र रतले ने बताया कि जिले की समस्त जनपद पंचायतों से प्राप्त वरिष्ठता संदर्भ सूची एकजाई करते हुये एवं समस्त दावा आपत्तियों का निराकरण करते हुए वरिष्ठता संदर्भ सूची का प्रकाशन किया गया है।
वरिष्ठता संदर्भ सूची को एजुकेशन पोर्टल,जिला पंचायत दमोह एवं जिला षिक्षा अधिकारी दमोह के कार्यालय के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है। सूची के प्रकाषन के साथ ही सहायक अध्यापक से अध्यापक संवर्ग में पदोन्नति हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है जिसके फरवरी माह में ही पूर्ण होने की संभावना है।
दीपेन्द्र रतले
9893908181