मंत्री की कर्मचारी पत्नि के नाम राशन की दुकान, कालाबाजारी का आरोप, दुकान सील

ग्वालियर। यहां एक बड़ा मामला सामने आया है। मंत्री लालसिंह आर्य की पत्नि जो सरकारी कर्मचारी भी हैं, के नाम एक राशन की दुकान भी संचालित होती पाई गई है। इतना ही नहीं दुकान बंद मिली और माल ब्लेक मार्केट में बेच दिए जाने के आरोप भी सामने आए हैं।

एसडीएम भिंड विवि अग्निहोत्री ने 8 राशन दुकानों को अनियमितता के चलते सील कर दिया। आराधना प्राथमिक भंडार नामक दुकान तथा मार्केटिंग सोसायटी भिंड वार्ड 6-7 अशोक प्रा. सहकारी भंडार वार्ड 8-9 मार्केटिंग सोसायटी भिंड वार्ड 11-16 फूड प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी संस्था भिंड 19-20 प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी संस्था चतुर्वेदी 21-22 संतोष सहकारी प्रा. उपभोक्ता भंडार वार्ड 22-23 मार्केटिंग सोसायटी भिंड वार्ड 26 व प्रा. उपभोक्ता सहकारी भंडार महावीरगंज को सील किया है, कुछ दुकानें बंद होने की बजह से सील की गईं, कुछ में अनियमितता पाई गई।

एक दुकान वर्तमान मंत्री की पत्नी से जुड़ी होने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सैल्समेंन योगेश दीक्षित उर्फ रिंकू का कहना है कि दुकान सिर्फ बंद मिली है, दुकान में अन्य कोई गड़बड़ी नही हैं, जांच हो गई है, दुकान की अध्यक्ष मंत्री लालसिंह आर्य की पत्नी संध्या आर्य है, यह दुकान उनके पास पिछले 15 साल से है, उधर पत्रकारों द्वारा गोहद विधायक एवं सामान्य प्रशासन में मंत्री लालसिंह आर्य से पूछने पर कहा कि मैंने ही जिले में पीडीएस की काला बाजारी करने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे, मेरी पत्नी के नाम अब कोई दुकान नही हैं, मैं पढ़ा लिखा हूं, मैं ऐसा कभी नही कर सकता कि पत्नी सरकारी नौकरी भी करे और राशन की दुकान भी चलाए। मेरी पत्नी शिक्षक है और ईमानदारी से नौकरी करते हुये, रोज स्कूल जाती है। दुकानें सील होने से राजनैतिक क्षेत्रों में मामला गरमा गया है।

ग्वालियर में दूध माफिया: दुग्ध संघ को भी सिंथेटिक दूध खपा रहा है

ग्वालियर। बानमौर स्थित दुग्ध संघ की लैबोरेटरी की जांच में खुलासा हुआ है कि भिंड और मुरैना से आने वाले दूध में यूरिया और कास्टिक सोड़ा मिलाया जा रहा है, इससे परेशान ग्वालियर मिल्क फैडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीईओ ने भिंड, मुरैना के कलेक्टरों को पत्र लिखकर दूध में हानिकारक कैमीकल मिलाने वाले विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई है।

दूध माफिया सपरेटा दूध में रिफाइंड आॅयल को मिलाकर फैंटते हैं, इस गाड़े पेस्ट में डिटजेंट, यूरिया, कैमीकल फार्मेलिन के डेरिवेटिव के साथ पानी मिला देते हैं, कैमीकल दूध को गाढ़ा करता है, यूरिया फटने से बचाता है और डिटर्जेंट से झाग पैंदा होता है, इस तरह के दूध से लीवर पर मैटल की परत जम जाती है, इससे लीवर सिरोसिस हो सकता है, ऐसा दूध लीवर और किडनी के लिये सबसे ज्यादा खतरनाक है, यह डाॅ0 अजय पाल एसो. प्रोफेसर जीआर मेडीकल काॅलेज का कहना है। दुग्ध संघ के पास इस समय 42 हजार लीटर दूध एकत्रित हो रहा है, इसमें 18 हजार लीटर भिंड, मुरैना से आ रहा है यानि करीब 40 प्रतिशत मिलावटी दूध आ रहा है। कलेक्टर भिंड एम सिबि चक्रवर्ती, मदन कुमार कलेक्टर मुरैना ने एसडीएम एवं तहसीदारों को इस बारे में कार्यवाही के निर्देश दे दिये हैं।

नक्सलवाद से निपटने के लिये बीएसएफ की भूमिका अहम

डबरा। बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में आयोजित उपनिरीक्षक की दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय दिल्ली सुभाष जोशी ने संबोधित करते हुये कहा कि नक्सलवाद काफी उग्र रूप धारण कर चुका है तथा कई राज्य इससे बुरी तरह प्रभावित हैं, हालांकि कई राज्यों में सीमा सुरक्षा बल की तैनाती किये जाने से काफी कुछ अंकुश लगा है और नक्सलवाद से निपटने के लिये, बीएसएफ अहम भूमिका निभा रहा है। वीरांगना लक्ष्मीबाई दीक्षांत परेड स्थल में 163 उपनिरीक्षक की दीक्षांत परेड आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि जोशी ने जवानों को संबोधित करते हुये कहा कि आज से आप सभी, राष्ट्र को समर्पित हो गये हैं और अब अलग-अलग क्षेत्रों में आपकी तैनाती होगी। जहां आपको खतरों और चुनौतियों का सामना करते हुये, अपने शारीरिक और मानसिक साहस का परिचय देना होगा। आज देश सुरक्षा की दृष्टि से विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। हमारी जमींनी एवं समुद्री दोनों सीमाएं राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ की दृष्टि से काफी संवेदनशील हैं, बल के युवा कमांडर होने के नाते आपको देश की सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। उन्होंने अभिभावकों व पालकों व प्रशिक्षकों को भी बधाई और शुभ कामनाएं दीं। जिन्होंने बल के भविष्य की बागडोर संभालने के लिये, आप सभी को एक निर्भीक साहसी और कुशल लीडर के रूप में तलाशा है। 24 सप्ताह चले प्रशिक्षण में चले अकादमी के निर्देशक केके शर्मा, अपर महानिर्देशक संतोष मेहरा, डीआईजी अमरजीत सिंह, युवराज दुबे आदि अधिकारियों को विशेष योगदान रहा। मुख्य अतिथि को परेड का प्रदर्शन कर सलामी दी गई, जिसके बाद राष्ट्र ध्वज के सामने देश के संविधान के प्रति एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता को बनाये रखने की शपथ ली। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सुभाष जोशी ने अजेय प्रहरी शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वागत भाषण अकादमी के निर्देशक केके शर्मा ने दिया, परेड का नेतृत्व सवइंस्पेक्टर अखिलेश कुमार राय ने किया। सराहनीय सेवाओं के लिये, पुलिस पदक से सम्मानित होने वालों में सेवा निवृत उप कमांडेंट एसएस कंडारी, सहायक कमांडेंट सुखवीर सिंह, निरीक्षक राजवीर सिंह, उप निरीक्षक श्यामसिंह और नारायण सिंह हैं, वहीं बीएसएफ अकादमी के विभिन्न ट्राॅफी में विजयी रहने पर रंजीत कुमार मिश्रा, लिजेश के, अखिलेश कुमार, भैरोंसिंह राठौर, लोकेन्द्र सिंह सिसौदिया, मोहित वशिष्ट विजयी रहे। वोल्टस बाॅर्डर लाइंर्स िड्रल स्कवाड शो टीम को 50 हजार, बाइक शो टीम को 20 हजार और डाॅग शो टीम को 10 हजार रू. से मुख्य अतिथि ने पुरूस्कृत किया। पहलीबार जवानों ने 303 रायफल के साथ ड्रिल पर आधारित अनूठा प्रदर्शन किया।

बाहरी किन्नर फैला रहे अशांति, पुलिस में रिपोर्ट

डबरा। स्थानीय समाज सेवी किन्नर शारदा बाई ने पुलिस अधीक्षक तथा नगर निरीक्षक डबरा व थाना प्रभारी पिछोर को आवेदन देकर खुद व उसके साथियों पर जान माल का खतरा होने व बाहरी किन्नरों द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी संबंधी जानकारी देते हुये, जान माल की रक्षा करने एवं बाहरी किन्नरों द्वारा अवैध बसूली रोकने की मांग की है। आवेदन में लिखा है कि पिछले 40 वर्षों से डबरा क्षेत्र में सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने वाली शारदा किन्नर ने कई गरीब लड़कियों के विवाह कराये व कई गरीब असहाय लोगों की मदद की है। शादी विवाह, जन्म एवं त्यौहारों पर खुशी से नेग प्राप्त करती आ रही है तथा बेसहारा कई किन्नरों का भरण-पोषण नेग की राशि से होता आ रहा है, कुछ समय से बाहर से आये हुये अनधिकृत किन्नर द्वारा भितरवार, पिछोर, डबरा के कुछ असमाजिक तत्वों से मिलकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में जबरिया नेग मांगा जा रहा है और न देने पर अभद्र व्यवहार करने और झगड़ा फसाद का प्रयास किया जाता है, ऐसे किन्नरों से उनका संबंध व कोई सरोकार नही हैं और ना ही उसने कोई सहमति व अनुमति दी है, झगड़ा करने वाले किन्नर सोनू पहले साथ में रहता था बाद में उसे हटा दिया अब वही किन्नर सोनू अपने साथियों राजा, रानू उर्फ नेहा, भूरा उर्फ सुनीता के साथ मिलकर शारदाबाई किन्नर की जान का दुश्मन बना हुआ है। दतिया जिले के इन्दरगढ़ में रहने वाले उक्त किन्नर डबरा, भितरवार, पिछोर जो उनका क्षेत्र नही हैं, आकर बसूली करते हैं, जिससे स्थानीय किन्नरों के भरण-पोषण की समस्या पैंदा हो गई है। आवेदन में सोनू किन्नर द्वारा धमकी दी है कि यदि उसे डबरा क्षेत्र में रोका गया तो किसी व्यक्ति का गुप्तांग काटकर उसे झूठे आरोप में फसा कर जेल भिजवा देंगे। जिससे स्थानीय किन्नरों में भय व्याप्त है। शारदाबाई ने कार्यवाही की मांग की है।

पुलिस पार्टी पर हमला, दो घायल, बाइक जलाईं

डबरा। गिजौर्रा थाना क्षेत्र के किटौरा में हत्या के प्रयास के मामले के आरोपी रामअवतार शर्मा को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी के परिजनों द्वारा पुलिस पार्टी पर पथराव किया, जिसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हुये हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाखन बघेल के घर में फरार वारंटी को पकड़ लिया। तभी लाखन बघेल, वीरू यादव एवं नरेश बघेल तथा घर की महिलाओं ने पथराव कर दहशत फैलाने के इरादे से कट्टे से कई हवाई फायर किये। पुलिस पर बदमाशों को हावी देखकर पुलिस के जवान जान बचाकर भाग निकले। रामअवतार शर्मा के परिजनों ने पुलिस की दो बाइकों को भी जला दिया। थाना प्रभारी समीर पार्टीदार ने बताया कि 6 लोगों के खिलाफ मामला शासकीय कार्य में बाधा एवं पथराव का दर्ज किया है, पुलिस सूत्रों के अनुसार रामअवतार शर्मा पर अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हैं। एडीशनल एसपी योगेश्वर शर्मा, प्रभारी एसडीओपी राजेन्द्र पाठक पुलिस बल के साथ पहुंचे मामले की जानकारी ली, आरोपीगण घर में ताला लगाकर गायब हैं।

लोकायुक्त के पत्रों का जबाब नही देते अधिकारी

ग्वालियर। लोकायुक्त जिसके नाम से ही अधिकारियों को भय होना चाहिए, परंतु इस क्षेत्र में रहने वाले अधिकारी लोकायुक्त के पत्रों का जबाब नही देते, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर से इस बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि विभागों में लगे अनुबंधित वाहनों के संबंध में जानकारी लेने विभागों को पत्र भेजे थे, इसके बाद कोई जबाब नहीं आया तो 5 रिमांइडर भी भेजे, जानकारी न आने पर कार्यवाही रूकी हुई है, उल्लेखनीय है कि कई विभागों ने बिना टेंडर बुलाये स्वयं के या नाते रिश्तेदारों के किराये के वाहन लगा दिये जाते हैं, जो टैक्सी परमिट कोटा में पास नही होते व टेंडर भी नहीं निकाले जाते। जबकि शासन का नियम है कि टेंडर निकालकर टैक्सी परमिट वाले वाहनों को लगाया जाये, इसकी शिकायत होने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर जानकारी चाही थी पर विभागीय अधिकारियों पर इसका कोई असर नही पड़ा।

बिलौआ में 6 क्रेशर सीज

डबरा। लीज समाप्त होने के बाबजूद बिलौआ क्षेत्र में कई क्रेशर संचालकों द्वारा उत्खनन की शिकायत पर ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर प्रशासन द्वारा बिलौआ क्षेत्र के 6 क्रेशरों को नायव तहसीलदार गुलाव सिंह बघेल के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सीज कर दिया। क्रेशर हेमा स्टोन, डीआरजी ग्रिड उद्योग, गणेश इण्डस्ट्रीज, हरदौल ग्रेनाइट, जेजे ग्रेनाइट, कैलादेवी ग्रेनाइट को सीज कर दिया। इस दौरान पाॅल्यूशन बोर्ड के चीफ कैमिस्ट पीके शर्मा, थाना प्रभारी एसएस दादौरिया और राजस्व निरीक्षक मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!