भोपाल। प्रदेश भर के हाउसिंग बोर्ड कार्यालयों में आज और कल कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। लंबित मांगों को लेकर कर्मचारी संघ शनिवार को भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर और नेता विपक्ष सत्येदव कटारे को ज्ञापन सौंपने जा रहे है। वहीं सात मार्च को प्रदेश भर में हड़ताल बुलाई गई है।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बलवंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि 2006 से छटवां वेतनमान देने, दैवेभो और कार्यभारित को नियमित करने और प्रतिनियुक्ति प्रथा को समाप्त करने की मांग की गई है। पूर्व में प्रमुख सचिव एसएन मिश्र के आश्वासन पर हड़ताल खत्म की गई थी, लेकिन पीएस ने मांगें नहीं मानी है। इस बात को लेकर कर्मचारियों में खासा रोष है। वहीं कार्यालय आने वाले लोगों को भी कर्मचारी अपनी व्यथा को सुनाएंगे।