सहकारी बैंकों में प्रशासक नियुक्त

भोपाल। राज्य सरकार ने 27 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में प्रशासकों की नियुक्ति कर दी है। भोपाल जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में संयुक्त पंजीयक केके द्विवेदी को पदस्थ किया गया। पिछले दिनों इन बैंकों के अध्यक्षों और संचालकों ने इस्तीफे सौंप दे दिए थे।

मालूम हो कि दो महीने पहले प्रदेश भाजपा संगठन ने पार्टी समर्थित 27 जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के अध्यक्षों और संचालकों से इस्तीफे ले लिए थे। ये अध्यक्ष और संचालक अपने इस्तीफे देकर अजीबो गरीब स्थिति में फंस गए हैं। संगठन के दबाव में उन्होंने संयुक्त पंजीयक के नाम अपने इस्तीफे सौंपे। इन लोगों का यह अंदाज नहीं था कि उनके इस्तीफे मंजूर हो जाएंगे। हालांकि संगठन का दबाब था इस कारण उन्होंने इस्तीफे दिए थे। 

सहकारिता विभाग ने इस्तीफों की पुष्टि करते हुए रिजर्व बैंक को इसकी जानकारी सौंप दी है। हालांकि रिजर्व बैंक ने कुछ आपत्ति लगाते हुए जानकारी मांगी थी। सूत्रों के अनुसार विभाग ने यह जानकारी भेज दी है। इधर, सहकारिता विभाग ने बुधवार को इन सभी बैंकों में प्रशासक नियुक्त कर दिए हैं। 

इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए। मालूम हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में नए सिरे से चुनाव कराए जाने को लेकर प्रदेश भाजपा संगठन द्वारा इस्तीफे लिए गए थे। एक साथ सभी बैंकों के अध्यक्षों और संचालक मंडल के इस्तीफे देने से बैंक के संचालक मंडल भंग हो जाते हैं और ऐसी स्थिति में सरकार वहां ओआईसी पदस्थ कर नए सिरे से चुनाव का फैसला ले सकती है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!