भोपाल। कलियासोत स्थित भोज एडवेंचर ग्राउंड पर आयोजित भोज एडवेंचर फेस्ट 2014 को एडवेंचरस स्पोर्टस के दीवाने खूब इन्जॅवाय कर रहे हैं। फेस्ट में खास तौर से हॉट एयर बैलून, पैरासेलिंग, पैरामोटर, बुल राइडिंग, मड बाइकिंग और वॉटर स्पोर्टस जैसी एक्टिविटी का क्रेज देखने को मिल रहा है।
18 फरवरी तक फेस्टिवल में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद उठाया जा सकता है। फेस्टिवल के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए भोपाल टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के सचिव रीतेश शर्मा से 9713703899 और मनीष से 9893117155 पर कान्टेक्ट कर सकते हैं।
करें हवा से बातें
दिल्ली से आए पैरामोटर के फ्लाइट इंस्ट्रक्टर वीर सिंह पैरामोटर से हजारों फिट की उंचाई पर ले जाकर खुद उड़ने का आनंद दिला रहे हैं,वहीं हॉट एयर बैलून की इंस्ट्रक्टर रीता यादव के निर्देशन में लोग फ्री फ्लाइट से सारे शहर का नजारा ले रहे हैं और बहुत एंज्वॉय कर रहे हैं। इन सभी एडवेंचर स्पोर्टस के लुत्फ उठाने के लिए हर एज ग्रुप के लोग आ रहे हैं चाहे बच्चे हों ,फैमिली या फ्रेंड्स कोई भी इसमें पीछे नहीं हैं।
वॉटर स्पोर्टस का क्रेज
एयर स्पोर्टस के बाद लोगों को सबसे ज्यादा मजा आ रहा है वॉटर स्पोर्टस में, कलियासोत डैम में हो रहे इन वॉटर स्पोर्टस में स्पीड मोटर बोट,जेटी और बनाना राइड लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है। यह सभी वॉटर स्पोर्टस फुल सेफ्टी और गाइडेंस के साथ है।