इन्दौर: फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जान देने पर आमादा व्यक्ति को उसकी 10 साल की बेटी ने शोर मचाकर पड़ोसियों की मदद से बचा लिया.
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शहर के राजीव आवास विहार में रहने वाले इलेक्ट्रीशियन लॉरेंस (42) ने कल शाम घर की छत पर फांसी का फंदा बांधा और इस पर झूल गया.
सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस की बेटी जेनिफर (10) ने अपने घर के भीतर अचानक कुर्सी गिरने की आवाज सुनी. जब उसने अपने पिता को फंदे पर झूलता देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पड़ोसियों ने लॉरेंस को फौरन फंदे से उतारा और अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में लॉरेंस का इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने बताया कि मरीज को बेहोशी की हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया था. अब उसकी हालत खतरे से बाहर है. मरीज की स्थिति में सुधार हो रहा है.
इस बीच, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी यह पता नहीं चल सका है कि लॉरेंस ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की.