इंदौर में 30,000 सस्ते घर बनाएगी सरकारी

भोपाल। इंदौर मध्यप्रदेश सरकार सूबे की आर्थिक राजधानी में कमजोर आय वर्ग वाले लोगों के लिए अगले पांच वर्षों के दौरान 30,000 सस्ते घर बनाने की योजना पर काम कर रही है।

इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश सरकार की योजना के मुताबिक आईडीए कमजोर आय वर्ग के लोगों के लिए 30,000 सस्ते घरों का निर्माण करेगा। इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए शहर के कुछ स्थानों पर जमीन की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि आईडीए के संचालक मंडल की बुधवार को हुई बैठक के दौरान कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को लिए पहले चरण में 1,244 सस्ते घर बनाने की परियोजना को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। इन घरों की कीमत चार से पांच लाख रुपये के बीच रह सकती है।

लालवानी ने यह भी बताया कि आईडीए ने एक समिति का गठन किया है जो कमजोर आय वर्ग वाले लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने का खाका तैयार करेगी। उन्होंने एक सवाल पर बताया कि नए भूमि अधिग्रहण कानून को अमली जामा पहनाने के लिए प्रदेश सरकार नियम बना रही है। इसलिए आईडीए फिलहाल इस कानून के तहत कृषि भूमि का अधिग्रहण नहीं कर पा रहा है।

लालवानी ने कहा कि जब तक ये नियम बनकर हमारे पास नहीं पहुंच जाते, तब तक हम नए कानून के तहत किसानों की जमीन अधिग्रहित नहीं कर सकते।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!