संविदा शाला शिक्षक 01 भर्ती में कामर्स विषय के पदों की संख्या बढ़ाई जाये

कैलाश विश्वकर्मा/छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश सरकार एक तरफ  शिक्षा की अलख जगाने की बात करती है और नित नए  स्कूल खोलने की घोषणा करती है और जब स्कूल भी स्वीकृत हो जाते है तब वहां  शिक्षक की व्यवस्था नहीं करती आज वर्तमान समय में देखा जाये तो हायर सेकेन्डरी स्कूलों में सबसे अधिक संख्या वाणिज्य संकाय में अध्यनरत छात्रों  की है
और सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी स्कूलों में जहाँ  वाणिज्य संकाय संचालित किये जा रहे है वहां वाणिज्य के (दो) 02  शिक्षक के पदों की स्वीकृति प्रदान की है किन्तु अभी संविदा शाला शिक्षक वर्ग01 में वाणिज्य संकाय के मात्र 56 पद ही निकले गए जो संख्या के मान से बहुत कम सिर्फ अठारह जिले में ही थे, जो मात्र 28 स्कूलों के पद ही है।

जब मप्र में50 जिले है तो बाकि जिलो में वाणिज्य के पद क्यों नहीं निकले गए क्या वहां  वाणिज्य विषय संचालित नहीं होता, जबकि वाणिज्य विषय अध्यापन कराने  वाले शिक्षको की बहुत कमी है सभी स्कूलों में अतिथि शिक्षक रखे  जा रहे  है वर्तमान समय में हमारे जिले में ही बारह से पंद्रह अतिथि शिक्षक वाणिज्य विषय के कार्य कर रहे है, जबकि सरकार इन पदों को नहीं दिखा रही है और यदि ये पद स्वीकृत नहीं है तो अतिथि शिक्षक इन पर क्यों रखे जा रहे है जब एक जिले में ये स्थिति है तो पूरे म0 प्र0 में क्या 500 पद खाली नही होंगे।

सरकार वाणिज्य विषय से संविदा शाला शिक्षक वर्ग 01 पात्रता परीक्षा में पास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के  भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। मेरा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्र अनुरोध है की वाणिज्य संकाय के पदों की संख्या बड़ाई जाये और मध्यप्रदेश के सभी जिलो से वाणिज्य की पोस्ट निकली जाये जिससे अध्यनरत छात्रो का भविष्य सुधर सके और बेरोजगारों को रोजगार मिले।

संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के प्रश्न
*क्या हमारे मध्यप्रदेश में मात्र अठारह जिले ही है जिनमे कामर्स विषय संचालित होता है ? और यदि नहीं तो सभी जिले से पोस्ट क्यों नहीं निकली गई।
** यदि पद अधिक थे और त्रुटी हो गई है तो किसकी गलती है और इस गलती के लिए सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध अनुशाश्नात्मक कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
***इन पदों को पोर्टल पर नहीं दिखाया गया है और यदि ये पद स्वीकृत नहीं है तो अतिथि शिक्षक इन पर क्यों रखे जा रहे है एवं अतिथि शिक्षको को मानदेय का भुगतान किस आधार पर किया जा रहा है।
****** नगरीय निकायों के पदों को क्यों नहीं जोड़ा गया वहां भी 50 प्रतिशत पर सीधी भर्ती की जाये क्योकि शहरी क्षेत्रो में पदोन्नति प्रक्रिया पूरी हो गई है,
**** वर्तमान में उन्नत हायर सेकेंडरी स्कूल में कितनी पोस्ट वाणिज्य विषय की है और इनकी  काउंसिलिंग कब की जाएगी।
 ***  माननीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध है की कॉमर्स के पदों पर भर्ती की जाये चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी।

कैलाश विश्वकर्मा (छिंदवाडा)
संविदा शाला शिक्षक
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण
अभ्यर्थी (वाणिज्य)
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!