नौकरी कांड में फरार संजीव सक्सेना ने किया शिव अभिषेक

भोपाल। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े नौकरी कांड में फरार कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना ने गुरुवार को शिवरात्रि के अवसर पर राजधानी के एक शिवमंदिर में अपने समर्थकों के साथ जाकर खुलेआम अभिषेक किया और एसटीएफ व पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।

इतना ही नहीं अभिषेक करने के बाद संजीव सक्सेना ने इसकी जानकारी अपनी एफबी पर भी अपलोड की परंतु एसटीएफ पता नहीं किन खेत जंगलों में संजीव सक्सेना की तलाश करती रह गई।

दुग्ध संघ परीक्षा भर्ती फर्जीवाड़ें के आरोपी कांग्रेस नेता संजीव सक्सेना भले ही पुलिस फाइल में फरार हैं, लेकिन फेसबुक पर वे लाइव हैं। वे हर दिन अपने पेज को अपडेट कर रहे हैं। शिवरात्रि की सुबह उन्होंने भगवान शंकर की पूजा अर्चना करते हुए फोटो भी पेज पर अपलोड किया।

इस सब के बावजूद प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को संजीव सक्सेना नहीं मिल पा रहे हैं। बताया जाता है कि कम्प्यूटर में आईपी एड्रेस से पता चल जाता है कि कहां से फेसबुक को अपडेट किया जा रहा है, लेकिन तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस एसटीएफ संजीव सक्सेना के मामले में आईपी एड्रेस से पता नहीं कर पा रही है। जबकि एसटीएफ ने संजीव की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा है। उधर शिवरात्रि की सुबह फेसबुक पर डाले गए फोटो में संजीव किसी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

उनके साथ कई श्रद्धालु भी फोटो में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने फेसबुक से अपने समर्थकों और शुभचिंतकों को बसंत पंचमी की भी शुभकामनाएं दी। इनकी पोस्ट को उनके समर्थक और शुभचिंतक लाइक भी कर रहे हैं। फेसबुक या अन्य किसी सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक्टिव रहने के लिए अब सिर्फ कम्प्यूटर की जरूरत नहीं। स्मार्ट फोन और उसमें मौजूद मोबाइल एप्स के माध्यम से हर पल अपने अकाउंट या पेज को अपटेड किया जा सकता है।ऐसे में संजीव सक्सेना कम्प्यूटर या मोबाइल फोन दोनों में से किसी का भी उपयोग कर लगातार अपने पेज को अपटेड कर सकते हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!