भोपाल। राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद में कार्यरत महिला दैनिक वेतन भोगियों का शोषण किया जा रहा है। दैवेभो को मजदूरी के रूप में भुगतान किया जाकर उनको हक नहीं दिया जा रहा है। महिला दैवेभो के हक को लेकर मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच ने आज कार्यालय का घेराव किया।
कार्यालय का घेराव करते हुए मंच के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने कहा कि यह बड़े ही दुख की बात है कि 26 महिला दैवेभो से काम तो लिपिक का लिया जा रहा है लेकिन उनको वेतन मजदूरी का दिया जा रहा है।
श्री पाण्डेय ने यह भी कहा कि 12 वर्षों से अधिक समय से कार्य कर रही इन महिलाओं को राज्य शासन द्वारा दिए जाने वाली किसी भी सुविधा का लाभ नहीं दिया जा रहा है। मंच दैवेभो की समस्याओं को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी को ज्ञापन सौपेगी। मंच ने इस बात की चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही दैवेभो महिला कर्मचारियों को न्याय नहीं मिलता है तो भूख हड़ताल की जाएगी।