भोपाल। क्राइम ब्रांच को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब सालों से फरार चल रहा एक शातिर ठग पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस को ठगी के आधा दर्जन मामलों में तलाश थी। पिपलानी पुलिस के अनुसार , कोलार डीके हनी होम्स निवासी 43 वर्षीय रजनीश श्रीवास्तव पिता नरेन्द्र श्रीवास्तव माड्यूलर किचिन बनाने का काम करता है। पुलिस रिकार्ड में वह 18 वर्ष से स्थाई वारंटी था। जिला अपराध शाखा के पुलिसकर्मियों को उसके पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी, आरोपी बेहद शातिर दिमाग है कि उस पर धौलपुर निवासी एक महिला से नौकरी के नाम पर 40 हजार हड़प लिए थे। इस मामले में एमपी नगर थाने में मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपी पर इंदौर, जबलपुर और भोपाल में अपराधिक मामले दर्ज है।