नगरनिगम माफिया: शिकायतकर्ता का मकान ही तोड़ डाला

भोपाल। नगरनिगम और अवैध निर्माणकर्ताओं का गठबंधन भोपाल में इतना मजबूत हो गया है कि अब नगरनिगम के अधिकारी ही माफियागिरी करने लग गए हैं। उन्होंने अतिक्रमण की शिकायत करने वाले एक वृद्ध के मकान को उस समय तोड़ दिया जब वो इलाज कराने भोपाल से बाहर गए हुए थे और मकान में ताला लगा था।

अवैध निर्माणों के खिलाफ नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा कैसे और किस तरह से कार्रवाई करती है, तो यह उसकी बानगी है। वार्ड-55 में अवैध निर्माण की शिकायत होने पर कंपाउडिंग (समझौता शुल्क) करके वैध करार कर दिया और फिर इसके बाद अवैध निर्माणकर्ता की शिकायत पर आनन-फानन में अवैध निर्माण से परेशान मूल शिकायतकर्ता की गैर हाजिरी में मकान ढहा दिया। नगर निगम की भवन अनुज्ञा के अतिक्रमण विरोधी अमले ने शुक्रवार को जोन-12 के तहत साकेत नगर में तथाकथित अवैध निर्माण को तोड़ कर हटा दिया। साकेत नगर में 70 वर्षीय एसआर रावत का मकान-69 है, जिसमें गैरेज के स्थान पर कमरा बना था, जोकि गैरेज इसलिए नहीं माना गया, क्योंकि उसमें शटर के बजाय बड़ा दरवाजा लगा था। 

खास यही कि मकान मालिक वृद्ध होने से करीब पंद्रह दिन से इलाज के लिए कहीं बाहर गए हुए थे, जिसके चलते मकान पर ताला लगा हुआ है। बावजूद, नगर निगम के अफसरों ने तोड़ने की कार्रवाई कर डाली। इस दौरान मकान को बचाने के लिए आसपास के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद तीर्थराज मिश्रा को फोन किया, तो मिश्रा ने लाचारी जाहिर करते हुए कहा कि मैं क्या कर सकता हूं और हस्तक्षेप करने से हाथ खडे कर दिए। ऐसे में परेशान रहवासियों ने सारे तथ्यों और इंजीनियरों से की गई बातचीत का हवाला देते हुए लोकायुक्त में शिकायत करने की तैयारी कर ली है।

शिकायतकर्ता पर की कार्रवाई

इसके बाद शुक्ला की शिकायत पर बाकी तीनों को अवैध निर्माण करने का नोटिस नगर निगम ने थमाते हुए अवैध निर्माण तोड़ने की धमकी दे डाली। इससे परेशान तीनों मकान मालिक नगर निवेशक अमित गजभिए और संजय तिवारी से मिले। इस पर बताया गया कि शुक्ला ने अपने अवैध निर्माण को समझौता शुल्क जमा करके नियमित करवा लिया है। अब शुक्ला की शिकायत पर उनके मकान तोडे जाएंगे। इस पर अवैध निर्माण बताने और समझौता शुल्क जमा करवाने का प्रस्ताव किया गया, जिसकी सुनवाई करके कंपाउंडिंग करने के बजाय शुक्रवार को तोड़ने की कार्रवाई की गई।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!