भोपाल। राज्य शासन के वन विभाग ने 26 वन क्षेत्रपालों (रेंजर्स) को सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) पद पर पदोन्नत कर उनकी नई पदस्थापना की हैं।
- पदोन्नति के बाद एके शुक्ला प.अ. कन्नौद देवास को एसीएफ रालामण्डल डिपो इंदौर,
- एलएन नाथ पअ रामपुरा नीमच को उप वमंअ पूर्व कालीभीत (उत्पादन) खण्डवा,
- अशोक कुमार शर्मा डिपो अधिकारी हरई छिंदवाड़ा को एसीएफ मप्र राज्य बांस मिशन भोपाल,
- व्हीके श्रीवास्तव पअ समरधा भोपाल को एसीएफ कार्यालय पीसीसीएफ भोपाल,
- जेके जैन पअ खालवा खण्डवा को एसीएफ मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल,
- पीके रजक पअ कन्नौधी दक्षिण शहडोल को उप वमंअ सिलवानी रायसेन,
- आरकेएस चंदेल पअ मडवास सीधी को अनुदेशक वन विद्यालय गोविंदगढ़ रीवा,
- जीके चंद पअ ग्वालियर को संलग्न अधिकारी ग्वालियर,
- राजीव दुबे पअ बैढ़न को एसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त रीवा,
- नरेन्द्र सिंह पअ देवेन्द्र नगर उत्तर पन्ना को एसीएफ माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी,
- एके जैन इकाई प्रभारी (सफारी) वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल को संलग्न अधिकारी भोपाल वृत्त,
- एसके यादव पअ शिकारा (उत्पादन) उत्तर सिवनी को एसीएफ मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल,
- एपी सिंह पअ डिण्डोरी को उप वमंअ बरेला,
- बीपी शर्मा पअ रतलाम को एसीएफ मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल,
- विपिन कुमार सिंह वक्षे विशेष कर्तव्य झाबुआ को अनुदेशक वन विद्यालय शिवपुरी,
- बीपी तिवारी पअ बरेला पश्चिम मण्डला को इंचार्ज टाईगर स्ट्राईक फोर्स जबलपुर,
- आरटी सनागो वक्षे कार्य आयोजना छतरपुर को एसीएफ वन संरक्षक ईको टूरिज्म बोर्ड भोपाल,
- एएस चौहान पअ बीनागंज गुना को एसीएफ चम्बल अभ्यारण्य मुरैना,
- पीके खत्री पअ चंदेरी अशोकनगर को अनुदेशक इंदिरा गांधी प्रशिक्षण शाला पचमढ़ी,
- जाम सिंह मुवेल पअ पुनासा खण्डवा को एसीएफ मप्र राज्य बांस मिशन भोपाल,
- जीपी धूरिया वक्षे कार्यआयोजना सिवनी को उप वमंअ छपारा उत्तर सिवनी,
- प्यार सिंह ठाकुर पअ बडवानी को एसीएफ मप्र राज्य लघु वनोपज संघ भोपाल,
- राकेश लहरी पअ वनभवन भोपाल को उप वमंअ शाजापुर,
- प्रदीप कुमार कछावा पअ सैलाना रतलाम को एसीएफ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल,
- अंतर सिंह औहरिया वक्षे विशेष कर्तव्य इंदौर को एसीएफ अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त झाबुआ तथा
- सूरज सिंह सेन्द्रयाम वक्षे कान्हा राष्ट्रीय उद्यान मण्डला को एसीएफ बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान दमरिया पदस्थ किया गया हैं।