भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने एक बार फिर हवाईजहाज के ईंधन से वेट टैक्स घटा दिया है। सनद रहे कि रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थों को टेक्स फ्री किए जाने की मांग लगातार की जा रही है परंतु अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं हुआ है।
कैबिनेट ने बुधवार को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर लग रहे 5 प्रतिशत वैट को घटाकर 4 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी। इसका आगे छह महीने तक परीक्षण किया जाएगा। इस फैसले से प्रदेश के हवाई अड्डों पर फ्लाइट्स का नाइट लेंडिंग चार्ज नहीं लगेगा।
इससे सरकार को उम्मीद है कि प्रदेश में ज्यादा विमान सेवाएं आकर्षित होंगी। वैट में एक प्रतिशत की कमी से राज्य सरकार को हर महीने 80 लाख रुपए और साल भर में 10 करोड़ रुपए का घाटा होगा। प्रदेश में प्रतिवर्ष 75000 किलो लीटर एटीएफ की खपत होती है। इससे पहले सितंबर 2013 में प्रदेश में एटीएफ पर 23 प्रतिशत वैट था, जिसे घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया था।
इसमें अब 1 फीसदी की कमी से मप्र में छत्तीसगढ़ के समान वैट हो गया है। देश में महाराष्ट्र में एटीएफ पर 5 प्रतिशत वैट लगता है। वहीं बागडोगरा और पोर्ट ब्लेयर में एटीएफ पर जीरो प्रतिशत वैट है। एटीएफ पर वैट कम करने से सरकार को उम्मीद है कि भोपाल और इंदौर में विमान कंपनियों के पार्किंग बन सकेंगे।