इंदौर। आम आदमी पार्टी के संविधान में हुए कुछ संशोधनों के खिलाफ बागी तेवर दिखाते हुए सार्वजनिक बयानबाजी करने पर दल की मध्यप्रदेश इकाई के प्रवक्ता प्रह्लाद पांडेय को उनके पद से हटा दिया गया है।
'आप' की मध्यप्रदेश इकाई के सचिव और मुख्य प्रवक्ता अक्षय हूंका ने बुधवार को बताया कि 'आप' की प्रदेश कार्यकारी समिति ने पांडेय को प्रवक्ता पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया, क्योंकि वे पार्टी के संविधान में हुए कुछ संशोधनों के खिलाफ मीडिया और सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत बयानबाजी कर रहे थे, जबकि प्रवक्ता के तौर पर उनका मूल काम पार्टी के पक्ष को जनता के सामने रखना था।
हूंका ने कहा कि 31 जनवरी को 'आप' की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के संविधान में कुछ संशोधनों के प्रस्तावों को दो-तिहाई बहुमत से मंजूरी दी गई थी। बावजूद इसके पांडेय इन संशोधनों पर सार्वजनिक रूप से बार-बार सवाल उठा रहे थे जिसे 'आप' की प्रदेश कार्यकारी समिति ने सरासर गलत माना और उन्हें प्रवक्ता के पद से फौरन हटाने का फैसला किया।
उधर, 'आप' के प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बारे में पूछे जाने पर पांडेय ने ‘नो कमेंट्स’ कहते हुए कोई प्रतिक्रिया देने से साफ इंकार कर दिया।
सूत्र बताते हैं कि 'आप' की राष्ट्रीय कार्यसमिति के फैसलों पर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाने के कारण उन्हें दल के फेसबुक पेज पर हाल ही में ब्लॉक भी किया जा चुका है। बाद में उन्हें पार्टी के फेसबुक पेज पर फिर से कमेंट करने की अनुमति दे दी गई। (भाषा)