भोपाल। जिले के मण्डला और बिछिया जनपद पंचायतों के संविदा शिक्षकों के अध्यापक सवंर्ग में नियुक्ति का मामला अभी भी लटका हुआ है। विकासखण्ड बिछिया में लगभग 30 संविदा शिक्षकों को 3 वर्ष की कालावधि पूर्ण किये हुये 2 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक अध्यापक बनाने की कार्यवाही नहीं की गई है।
मण्डला जनपद में 13 संविदा शिक्षकों का मामला लम्बित है। मवई जनपद के संविदा शिक्षकों की फाइल तीसरी बार जिला पंचायत सी.ई.ओ.द्वारा अकारण लौटाई गई है।
उल्लेखनीय है कि राज्य अध्यापक संघ द्वारा मामला उठाये जाने पर जिला पंचायत द्वारा संविलियन की कार्यवाही शुरू की गई है लेकिन बिछिया और मण्डला जनपद के सी.ई.ओ. के कानों में अभी जॅू रेंगती नहीं दिख रही है। संविलियन की कार्यवाही न होने से संविदा षिक्षकों को अध्यापक संवर्ग का वेतन एवं अन्य लाभ नहीं मिल रहा है और न ही उनकी अंषदायी पेंषन की कटौती हो रही है। अंशदायी पेंशन कटौती का जो नुकसान हो रहा है तकनीकी कारणों से उसकी भरपाई भी नहीं की जा सकती हैं।
राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने जिले के सभी पात्र संविदा षिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति की कार्यवाही अविलम्ब कराने की मांग कलेक्टर मण्डला से की है। वे संविदा शिक्षक जिनकी नियुक्ति अध्यापक सवंर्ग में अभी हुई है और जिनकी लम्बित है और साथ ही जिनकी अंशदायी कटौती की समस्याएं है उन सभी की बैठक 9 फरवरी को दोपहर 1 बजे से गायत्री मंदिर मण्डला में आयोजित की गई है।
(डी.के.सिंगौर)