अब मोबाइल से खरीदिए रेल टिकिट, जनरल और रिजर्वेशन भी

भोपाल। ट्रेन में रिजर्वेशन टिकट के बाद अब लोकल टिकट भी एसएमएस से बुक करवाया जा सकेगा। इसके तहत लोकल, पैसेंजर ट्रेन और मेल एक्सप्रेस की जनरल क्लास की टिकट व्यवस्था को एसएमएस सुविधा से जोड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने यूटीएस के सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिवर्तन कर दिया है। जल्द ही इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए तीन डिजिट का नया नंबर शुरू किया जाएगा। एसएमएस से लोकल टिकट के लिए स्टेशन के गेट पर प्रिंट मशीन लगाई जाएगी। मशीन पर मोबाइल एसएमएस को टच करना होगा। मशीन से टिकट का प्रिंट आउट मिलेगा। यात्रा के लिए टिकट का प्रिंट आउट लेना जरूरी होगा। इसके बिना यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा।

रिजर्वेशन फार्म की तरह ही यात्री को मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ट्रेन का नंबर, नाम, यात्रियों की संख्या, कहां से कहां तक यात्रा आदि की जानकारी भरकर एसएमएस करना होगा। इसके जवाब में रेलवे की ओर से आने वाले एसएमएस पर ओके करना होगा। ई- पर्स से आॅन लाइन पेमेंट कटने के दूसरा एमएमएस टिकट जारी होना का मिलेगा।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगा फायदा
रेल मंत्री ने अनारक्षित जनरल टिकट भी मोबाइल पर उपलब्ध कराने का एलान किया है। अगर इसे सही तरीके से लागू किया जाएगा तो आम जनता को और खास तौर पर दूरदराज रहने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। अभी तक साधारण दर्जे के यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन व काउंटर पर जाना जरूरी है, क्योंकि ये टिकट आॅनलाइन उपलब्ध नहीं होते। इससे दूरदराज या ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब यह वर्ग मोबाइल पर टिकट खरीद सकेगा। माना जा रहा है कि रेल मंत्रालय इसको उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार कंपनियों से बात कर रहा है, ताकि वे सिम कार्ड में भी इस तरह की सुविधा दें कि रेलवे टिकट खरीदना आसान हो सके।

पहले मोबाइल करना होगा रजिस्टर्ड
यात्रियों को आईआरसीटीसी पर अपना मोबाइल नंबर व नाम रजिस्टर्ड करवाना होगा। यात्री को मोबाइल पर एमएमएस से एक ई फार्म मिलेगा। इसे मोबाइल में डाउन लोड करना होगा। इसके अलावा मोबाइल कंपनी से मोबाइल पर ई-पर्स (कूपन खरीदकर एडवांस पैसा) रखना होगा। जहां से टिकट का पैसा काटा जाएगा।

फोन के लिए आईआरसीटीसी का नया ऐप
विंडोज फोन उपभोक्ता के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट के अलावा विंडोज फोन और विंडोज 8 के लिए नया ऐप शुरू किया है, जिसके जरिए ई-टिकटिंग की सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है। आईआरसीटीसी ने यह नया ऐप माइक्रोसॉμट के साथ मिलकर बनाया है। अनुमान है कि इस ऐप से ई-टिकटिंग तक यूजर की पहुंच और अधिक होगी। इस ऐप के जरिए यूजर ट्रेनों का प्ब्यौरा, ट्रेन रूट मैप, आॅनलाइन कैंसिलेशन और प्रीवियस हिस्ट्री जैसे आॅप्शंस एक क्लिक से पा सकेंगे। बुधवार को दिल्ली में आईआरसीटीसी के सीएमडी राकेश टंडन ने इस ऐप को लॉन्च किया। आईआरसीटीसी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस ऐप के जरिए हम बुकिंग का एक और विकल्प लोगों को मुहैया करवा रहे हैं। इससे यात्रियों को ई-टिकट बुक कराने में ज्यादा सहूलियत होगी और अच्छा अनुभव प्राप्त होगा। वैसे यह ऐप विंडोज डिवाइसेजÞ के लिए ही है। यानी विंडोज फोन, विंडोज 8 डेस्कटॉप, टैबलेट के लिए तो काम का है ही साथ ही विंडोज 8 इस्तेमाल करने वाले लैपटॉप डेस्कटॉप यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार विंडोज फोन स्टोर और विंडोज स्टोर से यह एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि रेलवे के वर्तमान गाइड लाइन के मुताबिक यह सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और रात 11.30 से 12.30 तक काम नहीं करेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!