ग्वालियर। जमींन के दामों में हेरफेर कर ग्वालियर डब्लपमेंट अथाॅर्टी जीडीए को करोड़ों की चपत लगाने वाले अधिकारी सरकार की आंखों में धूल झौंक कर पदोन्नति पा रहे हैं।
हालांकि लोकायुक्त ने इनके खिलाफ आर्थिक अनियमितता के प्रकरण दर्ज किये हैं, परंतु फिर भी अफसरों का लगातार प्रमोशन शासन की जीरो टाॅलरेंस नीति का मजाक सा लग रहा है। अधिकारी रूपेश उपाध्याय तत्कालीन सम्पदा अधिकारी को प्रमोशन देकर मुरैना के एसडीएम बना दिया।
विजय अग्रवाल सीईओ को एसडीएम महू बनाया, बीके शर्मा भी प्रमोशन पाकर जीडीए के सीईओ बने हुये हैं, यूएस मिश्रा अधीक्षण यंत्री जीडीए हैं, उक्त अधिकारियों में से रूपेश उपाध्याय और विजय अग्रवाल के विरूद्ध लोकायुक्त में मामला दर्ज है। कई फाइलें अधिकारियों ने गायब करवा दी हैं, जो आज तक नही मिली करीब 36 करोड़ की आर्थिक चपत उक्त अधिकारियों पर लगाने का आरोप है, उसके बाद भी प्रमोशन होना अजीब सा लगता है। मुख्यमंत्री से और लोकायुक्त से कार्यवाही की मांग उठने लगी है।
माकपा ने की बिजली अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
ग्वालियर। बहोड़ापुर थाने के अंतर्गत बिजली अधिकारियों द्वारा चैकिंग के नाम पर इमाम को छत से गिराकर मार डालने पर पुलिस ने पीएम रिपोर्ट का बहाना बनाकर कार्यवाही न करते हुये, उल्टा बिजली कंपनी की तरफ से मुकदमा मारपीट का दर्ज कर लिया है, इस पर माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव अखिलेश यादव ने शंकरपुर के लोगों के साथ बहोड़ापुर थाने पहुंचकर दो दिन में मुकदमा वापिस लेने व बिजली अफसरों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है व चेतावनी दी है कि दो दिन में मांग न मानी गई तो एसपी आॅफिस का घेराव किया जायेगा। अखिलेश यादव ने बताया कि यह फर्जी मुकदमा टीआई ने कायम कराया है, इसकी जानकारी सीएसपी तक को नही थी। जिन लोगों का आदमी मरा है, सुप्रीम कोर्ट के निर्देषों को उल्लंघन करते हुये पुलिस उनकी रिपोर्ट नही ले रही है और बिजली अधिकारियों की रिपोर्ट तुरंत ले ली। इस अन्याय की शिकायत मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं मानव अधिकार को करते हुये, बिजली अधिकारियों पर मामला दर्ज करने की मांग की हैं।
कुल सचिव प्रोफेसर मिश्रा का निर्णय नहीं 33 को मिली नई पोस्टिंग
ग्वालियर। उच्च शिक्षा विभाग ने जिन 40 सहायक प्राध्यापक व प्राध्यापकों की प्रतिनियुक्ति खत्म की थी, उनमें से 33 के ही पोस्टिंग आदेश जारी किये हैं, पदांकन आदेश में सात लोगों को छोड़ दिया गया है, इस बारे में उच्च शिक्षा विभाग ने कोई स्थिति स्पष्ट नही की है, 33 को मूल स्थान पर भेज देने से और सात को छोड़ देने से उन लोगों में असंतोष है, जिन सात लोगों को छोड़ दिया गया है, उनमें जेयू के कुल सचिव आनंद मिश्रा, डाॅ0 दीपशिखा, डाॅ0 मौना खरे, डाॅ0 रेनू श्रीवास्तव, डाॅ0 श्रीकृष्ण शर्मा, डाॅ0 बीके शुक्ला, डाॅ0 तुलसीराम थापक का नाम शामिल है अब इस बात की संभावना प्रबल है कि कुल सचिव प्रोफेसर आनंद मिश्रा जीवाजी विश्व विद्यालय के कुल सचिव बने रहेंगे।
सीएसपी का बेटा और डीएसपी की बेटी भी संदेही मेडीको छात्रों में
ग्वालियर। पीएमटी कांड में ग्वालियर के एक सीएसपी का बेटा जो जबलपुर मेडीकल काॅलेज में एमबीबीएस सेकंड प्रोफ कर रहा है। उसका नाम भी पीएमटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर प्रवेश लेने वाले संदेही छात्रों की सूची में आ गया है। साथ ही शहर के एक डीएसपी की बेटी का नाम भी संदेही मेडीकल छात्रों में सुमार है, राजधानी में पुलिस के चार्जशीट पेश करने के पहले ही पांच छात्रों ने अग्रिम जमानत के लिये अपील की थी। जिसमें पुलिस अधिकारियों के बच्चे अजीत व मौनिका भी शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।
इंजीनियर का शव दतिया फ्लैट में मिला, हत्या की आशंका
ग्वालियर। दतिया झांसी नेशनल हाइवे पर हाउसिंग बोर्ड काॅलौनी के फ्लैट में इंजीनियर रमेश खेमानी पुत्र हीराचन्द्र 70 वर्ष निवासी नईदिल्ली जो कई वर्षों से रामेन्द्रसिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्य करते थे, का शव फ्लैट नं. 3 में पाया गया। मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान पाये गये हैं, कंपनी के हाॅट मिक्स प्लांट मैनेजर योगेन्द्र सिंह भदौरिया द्वारा मोबाइल लगाने पर अटेंड न होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे के अंदर खून से लथपथ खेमानी की अर्धनग्न लाश पड़ी थी। सिर में गहरा घाव था, गले व गालों पर भी खरोंच की निशान मिले, कमरे का सामान अस्त-व्यस्त था। आॅफिस की अलमारी खुली हुई थी। आरकेएस गुर्जर टीआई सिटी कोतवाली ने पत्रकारों को बताया कि प्रथम दृष्टया इंजीनियर की मौत रविवार की सुबह होना प्रतीत हो रही है। सिर पर चोट के निशान है, फिलहाल जांच जारी है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इंजीनियर के शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
कमीशन का खेल स्कूल संचालक मालामाल
डबरा। प्रायवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की किताबों और स्कूलों की अन्य सामग्री से कमीशन लेने का लम्बा गोरख धंधा चल रहा है, प्रकाशकों व संचालकों की सांठगांठ से कई महंगी किताबें हर साल प्रायवेट स्कूल संचालक बदल देते हैं, जिनकी जरूरत भी नही होती। अभिभावकों पर दबाब डालकर उक्त कितावंे खरीदने के लिये मजबूर किया जाता है। हफ्ते में तीन डेªस बदलने तथा कोट स्वेटर आदि डेªस के कपड़े विशेष दुकानों से लेने के लिये बाध्य किया जाता है। निजी स्कूलों में मनमाने ढंग से फीस बसूल की जाती है, कई बार शिकायतें होने पर स्कूल संचालकों में सुधार नही हुआ है।
फर्जी दस्तावजों के नाम पर पंजीयन का गोरख धंधा
ग्वालियर। पिछोर डबरा क्षेत्र में फर्जी दस्तावेज लगाकर समर्थन मूल्य पर खरीद के लिये रजिस्टेªशन फर्जी ढंग से कराने का मामला सामने आया है। कुछ किसान रजिस्टेªेशन के लिये दस्तावेज जमा कर जब रजिस्टेªशन लेने आये तो पता चला कि दस्तावेजों में किसी और का रजिस्टेªशन हो गया है। पटवारियों एवं अन्य कर्मचारियों की मिली भगत को लेकर थाने में लखविंदर, अवतार सिंह, मंजीतसिंह आदि ने आवेदन दिया है।
अवैध कब्जा करने पर होगी 3 माह की जेल
ग्वालियर। भूमि स्वामी की जमींन पर अवैध कब्जा करने वालों को पहली बार 15 दिन की जेल दूसरी बार शिकायत आने पर 3 माह के लिये जेल भेजा जायेगा। संभाग आयुक्त केके खरे ने मामले की गंभीरता को लेते हुये कार्यवाही न करने वाले 5 तहसीलदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की है। भूमि स्वामी की सहायता करना तहसीलदार की जिम्मेदारी है, म.प्र. भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 250 के प्रावधान का पालन हर हालत में करने के निर्देश दिये हैं व तहसीलदार न्यायालयों में लंबित मामलों को गंभीरता से लेने के निर्देष देते हुये हर दिन सुनवाई के निर्देष दिये हैं।
मुरार में सराफा कारोबारी के यहां किया सर्वे
ग्वालियर। मुरार सदर बाजार में सराफा कारोबारी दर्शनलाल राधेश्याम सर्राफ के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर आयकर अधिकारियों सर्वे शुरू कर दिया। कुछ वही खाते एवं स्टाॅक की जानकारी ली गई। शोकेश के नीचे फर्नीचर खुलवाकर गुप्त लाॅकरों की तलाश की वह गोल्ड की चैकिंग की, पुलिस व्यवस्था के बीच आयकर सर्वे जारी था।
चीनोर में हुई चोरी का पर्दाफाश
ग्वालियर। चीनोर कस्बे में सराफा व्यापारी के घर 5 दिन पहले हुई 20 लाख की चोरी में से पुलिस ने 5 चोरों को पकड़कर कुछ माल बरामद किया है। राजू सोनू नामक सुनार की चोरी सूने घर में से हो गई थी। चोरों ने एक महिला के यहां गिरवी रखने के लिये चोरी की करधौनी भेजी वह महिला जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर पैसा देती थी। वही महिला उसी करधौनी को संयोग से राजू सोनी के पास शुद्धता जचवाने के लिये पहुंच गई। राजू ने अपनी करधौनी पहचानकर तुरंत पुलिस को खबर की। पुलिस ने पूछताछ कर कल्याण, सोनू तथा तीन अन्य को पकड़कर माल भी बरामद कर लिया है।
युवक को गोली मारी, पुलिस बता रही संदिग्ध
डबरा। ग्वालियर झांसी रोड़ स्थित अर्रू तिराहे के पास रात 7 बजे करीब 3 लोगों ने बूटा जैन उर्फ कृष्णकांत पुत्र प्रहलाद जैन निवासी रामगढ़ को बाइक से डबरा आते समय अर्रू तिराहे पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से गोलियाँ चला दीं। एक गोली बायें हाथ में लगी, जिससे वह गिर गया, इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। गोली लगने वाले घायल का भी अपराधिक रिकाॅर्ड है, पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
पुलिस भर्ती परीक्षा ग्वालियर का प्रहरी मास्टरमाइंड
ग्वालियर। पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जी दलालों व अभ्यार्थियों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, इस परीक्षा के फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड अमिताभ रावत उर्फ बबलू है। वह ग्वालियर जेल में प्रहरी के पद पर काम कर रहा है। फिजीकल टेस्ट के दौरान फोटो और हस्ताक्षर गलत मिलने पर 5 लोगों को गिरफ्तार पुलिस ने किया था। मास्टरमाइंड अमिताभ रावत उर्फ बबलू ग्वालियर ने करीब 10 लोगों से पैसा लिया है, रावत से उनकी मुलाकात ग्वालियर में हुई थी, इसके बाद 4-4 लाख रूपये लेकर उम्मीदवारों को बिना लिखित परीक्षा के फिजीकल टेस्ट के लिये क्वालीफाई कराने की बात कही थी। इन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा नहीं दी। फिर भी काॅल लेटर आ गया, ऋषिकेश और राजवीर रावत ने पैसा दिया था। ऐसा पूछताछ में बताया है। एसटीएफ ने मुरैना निवासी टिंकू उर्फ जयकरण, दिनेश गुर्जर, ऋषि सिंह परमार, रणजीतसिंह गुर्जर और शैलेन्द्र सिंह परमार को गिरफ्तार किया है। भिंड निवासी राहुल सिंह ने भी दलाल के माध्यम से 30 हजार रूपये दिये थे बाद में राहुल की जगह हरेन्द्र दौड़ के लिये पहुंचा तो पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दलाल वाली सिंह को भी पकड़ा है। राजेश सिंह भदौरिया एसपी अजाक पर्यवेक्षक ने पत्रकारों को बताया कि अधिक संख्या में फर्जी उम्मीदवार सामने आ रहे हैं, इस घोटाले में व्यापम की भूमिका की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
आईस फैक्ट्री से 1.74 करोड़ बसूली का आदेश
ग्वालियर। हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ के जस्टिस सुजाय पाॅल ने नगर निगम की अपील को स्वीकार करते हुये पानी चोरी के मामले में स्थानीय एक आईस फैक्ट्री और कोल्ड स्टोरेज से 1.74 करोड़ रूपये की बसूली के निर्देश दे दिये। वर्ष 2005 में नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही को हाईकोर्ट ने उचित बताया।
सीएसपी का बेटा और डीएसपी की बेटी भी संदेही मेडीको छात्रों में
ग्वालियर। पीएमटी कांड में ग्वालियर के एक सीएसपी का बेटा जो जबलपुर मेडीकल काॅलेज में एमबीबीएस सेकंड प्रोफ कर रहा है। उसका नाम भी पीएमटी परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर प्रवेश लेने वाले संदेही छात्रों की सूची में आ गया है। साथ ही शहर के एक डीएसपी की बेटी का नाम भी संदेही मेडीकल छात्रों में सुमार है, राजधानी में पुलिस के चार्जशीट पेश करने के पहले ही पांच छात्रों ने अग्रिम जमानत के लिये अपील की थी। जिसमें पुलिस अधिकारियों के बच्चे अजीत व मौनिका भी शामिल हैं, जिन्हें कोर्ट ने अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।