संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के पदों में भी वृद्धि की जाए

भोपाल। संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 की प्रतीक्षा में खड़े अभ्यर्थियों ने संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के पदों में वृद्धि की मांग की है। उनका कहना है कि जब वर्ग 1 के पदों में वृद्धि की जा सकती है तो वर्ग 2 के पदों में क्यों नहीं।

आशार्थियों ने एक खुलाखत प्रेषित करते हुए मांग की है एवं इस हेतु प्रदर्शन की रणनीति भी तैयार की है। पढ़िए क्या कुछ लिखा है भोपाल समाचार को भेजे गए इस खुलेखत में:—


प्रति,
श्रीमान् मुख्यमंत्री महोदय,
म.प्र. शासन भोपाल
विषय-संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में नवीन स्वीकृत पदों की वृद्धि कर अतिशीघ्र भर्ती करने वावत्।

उपरोक्त विषयांतर्गत विनम्र निवेदन है कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के अभ्यार्थियों के साथ घोर अन्याय किया जाता रहा है। संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 की तरह संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 में भी नवीन पदों में वृद्धि कर अगले चरण की भर्ती की जानी चाहिये क्योंकि विगत वर्ष आपकी शिवराज केबिनेट में हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के उन्नयन में नवीन 12600 पदों को वर्ग-1 व वर्ग-2 की सीधी भर्ती के लिये वर्ग-2 के पदों में वृद्धि नहीं की गयी है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के आदेश मिलने के बाद वर्ग-2 के भी पदों में वृद्धि की जा सकती है।

किन्तु अभी दैनिक भास्कर के माध्यम से सूचना दी गई है सहायक संचालक एस.बी. घोटे के अनुसार लोक शिक्षण संचालनालय संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के तहत 3800 नवीन पदों पर भर्ती करेगा।

अब श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है जब संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1 के नवीन 3800 पदों को शासन से मंजूरी मिल सकती है तो फिर संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 के नवीन पदांे में वृद्धि भी की जानी चाहिये। क्योंकि 6 माह पूर्व ही शिवराज केबिनेट में वर्ग-1 व वर्ग-2 के 12600 नवीन पदों की सीधी भर्ती के लिये मंजूरी मिल गयी थी। श्रीमान् जी से विनम्र निवेदन है कि हम लोगों के साथ न्याय करे और वर्ग-2 में नवीन पदों की वृद्धि कर अतिशीघ्र भर्ती करने की कृपा करें।

हम सभी आपके सदा आभारी रहेंगे।
प्रार्थी
1- रामेश्वर रजक 9584958374 टी0
2- फिरोज खांन 9806852426 टी0
3- राजू शर्मा 7566893493 छतरपुर
4- बलवीर 9039065102 मुरैना
5- जयप्रकाश दुबे 9630908517 टी0
प्रतिलिपि-
मान्. शिक्षा मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल


नोट-
सभी अभ्यार्थी संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 व वर्ग-3 के नवीन पदों में वृद्धि के लिये निम्नलिखित फैक्स नं. पर ज्यादा से ज्यादा फैक्स करे। न्याय मांगे।
फैक्स-     मुख्यमंत्री- 0755-2441781
शिक्षामंत्री- 0755-2430847

भोपाल में सभी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ सुप्रीम कोेर्ट जाने की तैयारी की जावेगी, कृपया अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।
स्थान- रोशनपुरा चैराहा, न्यू मार्केट भोपाल सुबह 10 बजे
दिनांक- 10 फरवरी 2014

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!