भोपाल। सहकारिता रजिस्ट्रार मनीष श्रीवास्तव ने भोपाल दुग्ध संघ में नया सेटअप लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। दुग्ध कर्मचारियों की यह प्रमुख मांग पूरी होने के बाद कर्मचारियों ने हड़ताल का निर्णय वापस ले लिया है।
सोमवार को दोपहर की दूध सप्लाई ठप्प करने के बाद कर्मचारियों ने बुधवार को सहकारिता आयुक्त के दफ्तर का घेराव करने की चेतावनी दी थी।
सहकारिता रजिस्ट्रार ने मंगलवार को दुग्ध संघ में नया सेटअप लागू करने के आदेश जारी किए। इसमें नियमित अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए 650 पद स्वीकृत हैं। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 571 पद हैं।
दुग्ध कर्मचारी कांग्रेस के महामंत्री आदर्श शर्मा ने बताया कि नया सेटअप लागू करने के आदेश जारी होने से दैवेभो को नियमित करने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। उन्होंने बताया कि कर्मचारी अब बुधवार को विंध्याचल भवन पर प्रदर्शन नहीं करेंगे।