भोपाल। व्यापमं घोटाले की सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजमणि पटेल ने रविवार से अपना अनशन शुरू कर दिया है। हालांकि प्रशासन से उन्हें केवल तीन तक अनशन करने की अनुमति मिली है।
पटेल ने कहा कि वे सोमवार को प्रशासन से अनुमति अवधि बढ़ाने की मांग करेंगे। पटेल पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रांताध्यक्ष भी हैं। अनशन के पहले दिन प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता रवि सक्सेना और जिला कांग्रेस अध्यक्ष पीसी शर्मा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। पटेल ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापमं घोटाले की जब तक सीबीआई जांच की घोषणा नहीं होगी तब तक वह अनशन जारी रखेंगे। पटेल के समर्थन में सोमवार से कांग्रेस के चार कार्यकर्ता विद्याराम वर्मा, रामायण पटेल, केपी चंद्राकर और नेकराम पटेल भी आमरण अनशन पर बैठेंगे।