भोपाल। बॉलीवुड के राइटर और डायरेक्टर अरशद की आगामी फिल्म द ग्रेट इंडियन वेडिंग के फाइनल आॅडिशन रविवार को न्यू मार्केट स्थित एक होटल में हुए। जिसमें भोपाल के लोगों भारी भीड़ उमड़ी।
यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें अलग अलग किरदार के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी आॅडीशन दिए। राइसिंग सन फिल्म की इस फिल्म का नाम बदलकर 17 को शादी भी हो सकता है। आॅडिशन में युवाओं की खासी भीड़ देखने को मिली,जिसमें कई थियेटर आर्टिस्ट थे और कुछ शोकिया तौर पर आॅडिशन देने आए।
इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग भोपाल में मार्च और अप्रैल की बीच होगी जिसकी लोकेशन टीम सर्च कर रही है। आॅडिशन ले रहे कास्टिंग डायरेक्टर जोगी ने बताया कि फिल्म की स्टोरी भोपाल और जबलपुर के आस पास की है,जिसमें एक वेडिंग की कॉमेडी स्टोरी है, इसलिए भोपाल के ही कलाकारों को सिलेक्ट किया जा रहा है, जिसमें थ्यिेटर आर्टिस्ट को प्रायॉरिटी दी जा रही है,क्योंकि भोपाल के थियेटर कलाकारों ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया है।