लोकशिक्षण संचालनालय पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ का विशाल धरना 12 फरवरी को

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश के निर्धारित प्रथम चरण एवं द्वितिय चरण के आन्दोलन पूर्ण होने के पश्चात तृतीय चरण में विभागाध्यक्षों के कार्यालयों पर विभाग की मांगों को लेकर धरना एंव ज्ञापन दिया जा रहा है। जो दिनांक 12.02.2014 से 12 बजे से प्रारंभ होगा।

जिसमें शिक्षा विभाग की कर्मचारियों 32 सूत्रीय मागों को लेकर लोक शिक्षण संचालनालय गौतमनगर भोपाल में धरना एंव ज्ञापन दिया जावेगा । ज्ञापन के पश्चात 21 लोगो का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव शिक्षा से बैठ कर समस्याओं  से अवगत करायेगा । माननीय स्कूल शिक्षा मंत्री से भेट कर शीघ्र समस्याओं से निराकरण हेतु संघ मांग करेगा ।

प्रमुख मांगे

1.    शासन द्वारा समय समय पर जारी किये गए कर्मचारी हितैषी आदेश/निर्देशो का विभाग द्वारा क्रियान्वयन किया जा रहा हैं या नही, ऐसे सभी आदेश/निर्देशों के संबंध में अधिनस्थ अधिकारी/कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाकर समीक्षा की जावे।                             

2.    क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी (ए.ई.ओ.) की नियुक्ति हेतु शिक्षक के लिए पद के अनुभव के स्थान पर सेवाकाल (पूर्व पदों ) में किये गए शैक्षणिक अनुभव को मान्य किया जावें तथा ए.ई.ओं की नियुक्ति शीघ्र की जावें।

3.    31 दिसम्बर, 2013 की स्थिति में समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की जिनकी सी.आर. लिखना शेष रह गई है, उनकी गोपनीय चरित्रावली 31 मार्च, 2014 तक अनिवार्य रूप से लिखकर बेबसाईट पर डाली जावे।

4.    31 दिसम्बर, 2013 की स्थिति में जिन अधिकारी/कर्मचारियों को समयमान/ क्रमोन्नति वेतनमान प्राप्त करने की पात्रता हो गई है या उनका प्रकरण कई दिनों से विभाग में विचाराधीन है, ऐसे समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से 31 मार्च, 2014 के पूर्व समयमान/क्रमोन्नति के आदेश जारी किये जावे।

5.    उप शिक्षक के पद से नियुक्त सहायक शिक्षकों के 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति हेतु प्रथम नियुक्ति दिनांक उप शिक्षक पर नियुक्त तिथि मान्य की जावें। ( वर्ष 2009 तक मान्य की गई है जबकि 2011 से विभाग द्वारा परिवीक्षा अवधि मान कर सहायक शिक्षक की तिथि मान्य की है।) यह विसंगती दूर की जावें।

6.    राज्य शासन के समय-समय पर जारी किये गये निर्देश/आदेश अनुसार विभाग में रिक्त नियमित/कार्यभारित पदों पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अन्य विभागों के समान 31 मार्च, 2014 के पूर्व अनिवार्य रूप से नियमित कर आदेश जारी किये जावे तथा शेष दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को ’’ म0प्र0 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ;सेवा की शर्तेद्ध नियम, 2013’’ के अनुसार समस्त सुविधायें शीघ्र प्रदान की जावे ।

7.    विभागाध्यक्ष कार्यालयों में एक शिकायत कक्ष बनाया जावे तथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण उनके माध्यम से एक समय सीमा निर्धारित कर किया जावे। सीधे अधिकारी एवं कर्मचारियों से संबंधित व्यक्तियों को मिलने पर प्रतिबंध लगाया जावे, जिसके कारण अधिकारी एवं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से मुक्ति प्राप्त होगी।          

8.    विभागाध्यक्ष कार्यालय में अधिकारी/कर्मचारियों को आने जाने के लिए थम मशीन का उपयोग किया जावे ।

9.    सीधी भर्ती के रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र मंगवाकर 31 मार्च, 2014 तक अधिकारी/कर्मचारियों की नवीन भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की जाये ।

10.  विभाग में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों का जिनका कोष एवं लेखा से वेतन निर्धारण नहीं हुआ है, उनका वेतन निर्धारण 31 मार्च, 2014 तक अनिवार्य रूप से करवाया जाये।

11.  उच्च श्रेणी के पदोन्नती के पदों में गणित/विज्ञान/अंग्रेजी विषय के रिक्त पदों को सामाजिक विज्ञान एवं भाषा में बदल कर सहायक शिक्षकों को पदोन्नती दी जावें ।

12.  31 मार्च, 2014 तक शासन, विभागध्यक्ष, जिला एवं तहसील स्तर पर अनिवार्य रूप से कर्मचारियों की संयुक्त परामर्शदात्री समितियों की बैठकें आयोजित कर उपरोक्त समस्याओं का निराकरण करवाया जाये ।

13.  नवीन अंशदायी पेंशन योजना में हुए कटौत्रे को वित्त विभाग के आदेश दिनांक.  11/12/13 के अनुसार 31 मार्च, 2014 तक सामान्य भविष्य निधि में समायोजित किया     जावे।

14.  राज्य शासन द्वारा समय-समय पर आदेश जारी किये गये हैं कि स्थाापना/लेखा शाखा/स्टोर आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर तीन वर्षों से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों का स्थानांतरण/पदस्थापना अन्यंत्र की जावे अन्यथा प्रत्येक विभाग में व्यापम जैसे घोटाले होने की संभावना निरंतर बनी रहेगी।

15.  प्रतिवर्ष अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यकुशलता एवं दक्षता बढ़ाने हेतु इनके प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था प्रदेश एवं जिला स्तर पर की जावे।

16.  माननीय न्यायालयों द्वारा कर्मचारी हित में दिये गये निर्णयों का समयावधि निश्चित कर उनका पालन किया जावे ।

17.  सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशनुसार मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पत्रों का समयावधि में उत्तर दिया जाना सुनिश्चित करवाया जाये ।

18.  आपरेशन ब्लैक बोर्ड के शिक्षकों को जिनकी प्रथम नियुक्ति दिनांक सितंबर 1993 है उसे मान्य की जावे।

19.  हाई स्कूल / हायर सेकंडी स्कूल में स्वीकृत होने वाले नवीन व्याख्यता के पदों में 50 प्रतिशत उच्च श्रे्रणी शिक्षक से व्याख्याता 50 प्रतिशत सीधी भर्ती के पद संविदा शिक्षक वर्ग 1 एवं अध्यापक से पदोन्नती से भरे जावें ।

20.  प्राचार्य हाई स्कूल के पदों में 60 प्रतिशत पद व्याख्याता एवं शेष 40 प्रतिशत में पदों 20 प्रतिशत शिक्षक एवं 20 प्रतिशत वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति से भरे जावें।

21.  अध्यापक संवर्ग ( वरिष्ठ अध्यापक / अध्यापक/ सहायक अध्यापक ) को शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाकर द्विस्तरीय व्यवस्था समाप्त की जावें । अध्यापक संवर्ग की नियुक्ति समाप्त कर सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता की नियुक्ति की जावें ।

22.  अवकाश नगदीकरण की सुविधा बहाल की जावें ।

23.  शिक्षकों का प्रशिक्षण अवकाश तिथियों में न रखा जावें । प्रशिक्षण के लिए पूरे वर्ष का कलेण्डर वार्षिक कलेण्डर में जोड़ कर वार्षिक कलेण्डर 16 जून को प्रत्येक विद्यालय में उपलब्ध कराया जावें ।

24.  वर्षिक कलेण्डर कार्यशाला आयोजित कर बनाया जावें

25.  अध्यापक संवर्ग के हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान किया जावंे ।

26.  शैक्षिक गुणवत्ता की मनीटरिंग की जावें एवं मनीटरिंग के दौरान शिक्षकों से सौहाद्रपूर्ण व्यवहार किया जावें । मनीटरिंग सतत एवं सुधारात्मक की जावें ।

27.  शिक्षकों को उनके यूनिक आई डी के साथ उनके पास वर्ड समस्त शिक्षकों को दिये जावें ।

28.  ऐजुकेशन पोर्टल में सर्विसबुक को अपडेट किया जा कर समस्त अवकाश एवं पी.आई.सी को जोड़ा जावें ।

29.  अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों को त्वरित निराकरण किया जावें ।

30.  विभागीय जांच को समय सीमा में निराकरण किया जावें । समय सीमा में निराकरण न करने वालें अधिकारियों पर शस्ति की जावें ।

31.  शासन के निर्देशानुसार शासकीय सेवक की सेवानिवृत्ति के दो वर्ष पूर्व से वेतन निर्धारण करवाया जावे, बीमा योजना क्लेम, जी.पी.एफ समस्त प्रविष्टियां आदि करवा कर सेवानिवृत्ति वाले दिन पेंशन, ग्रेज्युटि, बीमा आदि राशि भुगतान किया जावे ।

32.  अध्यापक संवर्ग की स्थानांतरण नीति बनाई जावे ।

कृपया निर्धारित दिनांक को ज्ञापन देने हेतु समय निर्धारित कर अवगत करवाने के साथ ही मांग पत्र पर आपके द्वारा की गई कार्यवाही से कर्मचारी संघ को अवगत करवाने का कष्ट करें ।

संघ द्वारा अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
उपरोक्त जानकारी प्रदेश संयोजक मुरारीलाल सोनी द्वारा दी गई।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!