बिजली कंपनी में विरोध से बचने किए प्रमोशन

ग्वालियर। सिटीसेंटर जोन के सहायक यंत्री अभिजीत श्रीवास्तव की मौत की जांच को शुरू हुये 6 माह बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक जांच पूरी नही हो पाई है, कंपनी जीएम सिटी ने हमेशा की तरह अवाज उठाने वालों सहायक यंत्रियों को पदोन्नत करते हुये, जिले से बाहर भेज दिया गया है जिससे उनका विरोध करने वाले शांत हो जायें।

भ्रष्टाचार और मनमानी में लिप्त बिजली कंपनी के वरिष्ठ अफसरों ने अपने आपको को बचाने के लिये विरोधियों को पुरस्कृत कर दूर भेजने का तरीका खोजकर मलाई खाना शुरू कर दिया है। लगभग 6 माह पूर्व सिटीसेंटर जोन पर पदस्थ सहायक यंत्री अभिजीत श्रीवास्तव ने कंपनी के मौजूदा महाप्रबंधक शहरवृत पीके तिवारी और उपमहाप्रबंधक आरएच वर्मा के उत्पीड़न किये जाने से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया था, उसके बाद बिजली कंपनी के सहायक व कनिष्ट यंत्रियों ने दोनों अधिकारियों की शिकायत सीएमडी नीतेश व्यास से कर तत्काल हटाने की मांग की थी वह पुलिस में मामला दर्ज करने की मांग भी हुई थी। उस समय आचार संहिता का हवाला देकर सीएमडी ने उन्हें टरका दिया था। जांच की खाना पूर्तिकर बंद कर दी गई, जिसका परिणाम आज तक नही आया। सहायक यंत्री की मौत के मामले में तत्कालीन सहायक यंत्री मनीष गौतम एवं राजेश मौर्य ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों का खुलकर विरोध किया था। कंपनी के अधिकारियों ने चाल खेलते हुये, इन दोनों को उप महाप्रबंधक का करंट चार्ज देकर पदोन्नत कर जिले से बाहर मनीष गौतम को डबरा का उपमहाप्रबंधक और राजेश मौर्य को श्योपुर का बना दिया। शुरू से ही जांच पर सवाल उठे हैं, मुख्य महाप्रबंधक वीरेन्द्र गुप्ता की सेवानिवृत्ति को चन्दमाह रह गये हैं, वे विवाद में पड़ना चाह रहे। महाप्रबंधक पीके तिवारी व मुख्य महाप्रबंधक गुप्ता की सांठगांठ से इस मामले को दबाया जा चुका है। वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ आरोप लगने पर पद से हटाया जाता है या स्थानांतरण बाहर किया जाता है, जबकि यहां विरोध करने वालों को बाहर भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री को कुछ जागरूक लोगों ने पत्र लिखकर तुरंत कार्यवाही की मांगी की है।

56 लाख बाकी - डीडी माॅल की बिजली कटी, ग्राहक, दुकानदार परेशान

ग्वालियर। जीएम बिजली कंपनी पीके तिवारी के निर्देशन में फूलबाग रोड़ स्थित डीडी माल का बिजली कनेक्शन 56 लाख रूपये बकाया जमा न करने पर काट दिया गया। इससे दोपहर से शाम तक जनरेटर से माल प्रबंधकों द्वारा काम चलाया गया और रात्रि 8 बजे माॅल बंद कर दिया गया, जिससे ग्राहक और दुकानदार परेशान रहे। डीडी माॅल प्रबंधन डायरेक्टर जयंत थिरानी का कहना है कि 1.25 लाख का डीजल दोपहर से शाम तक खर्च हो गया। शीघ्र ही सात दिन में राशि जमा करने का शपथ पत्र देंगे। कनेक्शन जुड़ने के बाद ही लोगों के लिये माॅल खोला जायेगा। इस कनेक्शन के कटने से कम से कम 10 लाख रूपये जमा करने के साथ बकाया भुगतान के सात दिन में जमा करने का शपथ पत्र देने पर ही लाइट चालू होगी। ऐसा बिजली कंपनी के जीएम पीके तिवारी का कहना हैं। डीडी माॅल के विरूद्ध हुई कार्यवाही से अन्य बकायेदारों में हड़कंप है। 

सिंधिया ने रेल सुविधायें बढ़ाने लिखा रेल मंत्री को पत्र

ग्वालियर। केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर एवं आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिये, रेल संबंधी सुविधायें बढ़ाने के लिये रेल मंत्री श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर ग्वालियर इंदौर इंटरसिटी में एसी फस्ट, एसी सेकेंड और एसी कमांइड कोच जोड़ने के लिये लिखा तथा ग्वालियर से गुजरात के लिये, कोई ट्रेन उपलब्ध न होने पर आगरा फोर्ट अहमदाबाद एक्सप्रेस 12547/12548 जो आगरा में 14 घंटे तक खाली खड़ी रहती है। ग्वालियर तक बढ़ाये जाने के लिये लिखा है, इसी प्रकार आगरा फोर्ट जयपुर शताब्दी रेल 12035/12036 कई घंटों तक खाली खड़ी रहती है, इसे भी ग्वालियर लाया जा सकता है तथा ग्वालियर और नीमच के बीच शिवपुरी, गुना, कोटा, चित्तौड़गढ़ होकर रेल चलाई जा सकती है। श्री सिंधिया ने नीमच, मंदसौर के लिये संपर्क न होने के कारण उक्त रेल की मांग की है साथ ही अन्य सुझाव भी दिये हैं व मांगों को तुरंत पूर्ण किये जाने के लिये लिखा है।

64 हजार माफी मंदिरों की संपत्ति बचाएगा नया कानून

ग्वालियर। प्रदेश में माफी बोर्ड के मंदिरों की अरवों की संपत्ति पर या तो भू माफिया ने कब्जा कर रखा है या अधिकारियों, कर्मचारियों, पटवारियों की मिली भगत से मंदिरों की जगह प्रायवेट लोगों को करोड़ों में बेच दी गई है, नये कानून बन जाने से जो अभी शासन को भेजा गया है। मंदिरों की पर संपत्ति पर काबिज अवैध कब्जे धारियों को एक नोटिस पर बेदखल करने का अधिकार स्थानीय प्रशासन को दिया जायेगा। माफी बोर्ड हर्जाना भी अतिक्रामक से बसूल कर सकेगा। लोकसभा चुनाव के बाद कानून की अधिसूचना जारी की जा सकती है। वर्तमान में एक चैथाई जमींन पर अवैध कब्जा है, प्रदेश भर में 50 हजार माफी और 16 हजार औकाफ मंदिरों के पास 7 लाख हेक्टेयर से अधिक जमींन हैं, अकेले ग्वालियर चंबल संभाग में एक लाख हेक्टेयर से अधिक जमींन इन मंदिरों के पास है, जिनमें से 70 से अधिक शहरी मंदिरों पर अतिक्रामक काबिज हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में तो कुछ मंदिरों की जमींन सांठगांठ कर बेचने की भी खबर है। आंतरी थाना क्षेत्र के प्रमुख मंदिर की कई बीघा जमींन पूर्व में अधिकारी एवं पटवारी के सांठगांठ से बेचे जाने की भी खबर है, इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में अनेक मंदिरों की जमींन बेच खाई है, संभाग आयुक्त केके खरे प्रभारी माफी बोर्ड ने बताया कि हमने माफी औकाफ मंदिर के प्रबंधन और सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये नया कानून बनाया है, जिसे मंजूरी के लिये शासन के पास भेजा है, कानून लागू होते ही माफ और औकाफ सम्पत्ति को बचाने के लिये अभियान चलाया जायेगा। 

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होगा ‘आओ बनायें म.प्र.’ सम्मेलन

ग्वालियर। कलेक्टर पी नरहरि ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश की भावना के विस्तार के बारे में अधिकारियों को सम्मेलन व्यवस्थित एवं गरिमामय करने हेतु दिशा निर्देश दिये, सभी विभागों के अधिकारियों से सम्मेलन की अवधारणा और स्वरूप के संबंध में विस्तार से चर्चा की। सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान भी मेला परिसर में शामिल होंगे। कलेक्टर पी नरहरि ने संबंधित अधिकारियों को सम्मेलन की तैयारियां समय से करने के निर्देश दिये। प्रदेश सरकारी की पहलपर आयोजित होने जा रहे, इस सम्मेलन में करोड़ों रूपये लागत के लोकार्पण व शिलान्यास किये जायेंगे। साथ ही हजारों हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों रूपये की इमदाद बांटी जायेगी। विभिन्न शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

उपभोक्ताओं को बिजली चोर बनायेगी कंपनी

ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों को कंपनी प्रबंधन ने फरमान जारी कर ज्यादा से ज्यादा बिजली चोरी के प्रकरण बनाने को कहा है। मैदानी अधिकारी अब सब काम छोड़कर बिजली चोरी पकड़ने में जुटे हैं, चुनाव से पहले करीब डेढ़ लाख लोगों को बिजली चोर बनाकर जेल भेज चुकी थी। चुनाव के समय मुख्यमंत्री को यह बात बताई गई थी, उस समय कुछ राहत मिली थी अब पुनः बिजली कंपनी राजस्व बढ़ाने के नाम पर उपभोक्ताओं को बिजली चोर बनायेगी। करोड़ों रूपया केन्द्र सरकार द्वारा म.प्र. को बिजली सुधार हेतु भेजा गया है वह कहां खर्च हुआ। बिजली व्यवस्था क्यों नहीं सुधरी, लाइनलाॅस कम क्यों नही हुये, नये खम्बे, नई केबिलें, नये स्विच बाॅक्स घटिया क्यों डाले जा रहे हैं, इन सब मुद्दों पर ध्यान देने की वजाय उपभोक्ताओं को चोर बनाने की ओर बिजली कंपनी अग्रसर है।

यमदूत से कम नहीं खुले विद्युत ट्रांसफर्मर

डबरा। विद्युत ट्रांसफर्मरों के वस्ती के बीच में खुले होने से निकलने वाले राहगीरों और आस-पास खड़े जानवरों की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है, कई बार इनसे दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बिजली वितरण कंपनी द्वारा लगाये गये, कुछ ट्रांसफर्मर जर्जर हो जाने से राहगीरों की जान हमेशा खतरे में रहती है, इनके के गेट या तो चोरी कबाड़ा बीनने वालों द्वारा कर लिये गये हैं, या गल गये हैं फिलहाल खुले ट्रांसफार्मर यमदूत से कम नहीं लगते।

जुआरी बनकर पुलिस ने घने जंगल से पकड़े 31 जुआरी

ग्वालियर। बिजौली, सिंगारपुर के जंगल में क्रायम ब्रांच की टीम ने मांग पत्ता से जुआ खिला रहे, 31 लोगों को गिरफ्तार कर 3.50 लाख रूपये एवं 30 बाइक जप्त कर लिये, जुआरी बनकर पहुंची, पुलिस के सिपाहियों ने दो दिन तक जुआ खेला, वहां खानपान के स्टाल पराठा, सिगरेट, चाय के स्टाल थे। बड़ागांव के पांच लोग सिब्बू, हरिओम, नंदू, छुट्टू यादव आदि चला रहे थे और केसीनो पर चैकीदार मौजूद थे, जो चारो तरफ नजर रखते थे, इस जंगल में भिंड मुरैना के लोग खेलने आते थे। सादा लिवास में पहुंची, पुलिस ने चारो तरफ से घेर कर गिरफ्तार कर लिया। बिजौली थाना प्रभारी को इतने बड़े जुये की खबर न हो यह बात पूछने पर एसएसपी संतोष सिंह ने कहा कि मिली भगत पाई गई तो कार्यवाही की जायेगी।

वाहन चालकों को दर्द दे रहीं, जर्जर सड़कें

डबरा। क्षेत्र की जर्जर सड़कें वाहन चालकों को हड्डियाँ संबंधी बीमारियाँ देती जा रही हैं, सड़कों पर पड़े, गड्डों से वाहनों की टूट-फूट के साथ दुर्घटनाएं भी होती हैं और कई लोगों को स्लिप डिस्क, गर्दन दर्द, कमर दर्द की बीमारियां इन गड्डों की बजह से बढ़ गई हैं। रेलवे पुल पर सड़क पर एक गड्डे को बचाने के चक्कर में मारूति और ट्रेक्टर की टक्कर से दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं। भितरवार रोड़, दतिया झांसी रोड़, चीनोर रोड़, गोराघाट, इन्दरगढ़ रोड़, पिछोर, टेकनपुर रोड़ एवं ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य सड़कों की हालत अत्यंत खराब है।

अब आॅपरेशन नहीं टाल सकेंगे डाॅक्टर

ग्वालियर। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को आॅपरेशन की जो तारीख दी जायेगी। उसी दिन डाॅ0 को आॅपरेशन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर राज्य मानव अधिकार आयोग द्वारा संबंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। राज्य मानव अधिकार आयोग ने स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग को मरीजों की शिकायत पर पत्र लिखकर यह निर्देश दिये हैं।

पुलिस भर्ती - दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े

ग्वालियर। पुलिस आरक्षक भर्ती में फिजीकल टेस्ट के दौरान एसएएफ ग्राउंड पर झुंझनू राजस्थान ग्राम किशनपुरा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र सज्जनसिंह की जगह उसके भाई देवेन्द्र सिंह को दौड़ में शामिल होने हेतु पुलिस अधिकारियों ने मैच करते समय पकड़ लिया। वहीं सुरेश पुत्र ओमप्रकाश यादव 21 वर्ष निवासी सहायपुर फिरोजाबाद उ.प्र. के फोटो में फर्क आने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया। कम्पू थाना में दोनों के खिलाफ 420, 419 के तहत मामला दर्ज किया है।

विधायक गोविंद सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस

ग्वालियर। लहार विधायक डाॅ0 गोविंद सिंह को हाईकोर्ट की एकल खण्डपीठ ने नामांकन में जानकारी छिपाने पर नोटिस देते हुये 27 मार्च तक जबाब मांगा है। भाजपा नेता रसाल सिंह द्वारा दायर याचिका में बताया गया है कि लहार विधायक डाॅ0 गोविन्द सिंह ने नामांकन भरते समय दिये शपथ पत्र में कई जानकारियां छिपाई हैं, जिसमें सम्पत्ति, अपराधिक प्रकरण, स्कूल शिक्षा, आदि हैं। न्यायमूर्ति सुजाय पाॅल ने सुनवाई करते हुये, नोटिस जारी के निर्देश देते हुये 27 मार्च तक जबाब देने को कहा है।

जेएएच हाॅस्पीटल दो सप्ताह में मशीनें खरीदे

ग्वालियर। सिटी स्केन और एमआरआई जांच की मशीन खरीदने के लिये हाईकोर्ट की युगल खण्ड पीठ ने प्रकाश गोस्वामी की जनहित याचिका पर जयारोग्य हाॅस्पीटल को मशीन खरीदने के लिये दो सप्ताह का समय दिया है। शासन की ओर से बताया गया कि मशीन खरीदी की स्वीकृति के लिये, स्वास्थ्य मंत्री से स्वीकृति मिल गई है।

एडीएम नहीं दे सकते जिला बदर का आदेश

ग्वालियर। जिला बदर की कार्यवाही करने का अधिकार सिर्फ जिला दण्डाधिकारी डीएम के पास है, अपर जिला दण्डाधिकारी एडीएम को इस अधिकार का हस्तांतरण नही किया जा सकता। न्यायमूर्ति सुजाय पाॅल ने इस आदेश के साथ मुरैना एडीएम द्वारा तहसीलदार सिंह के खिलाफ 3 अक्टूबर 2013 को जारी आदेश रद्द कर दिया।

मुर्दों से बनवा दी सड़क

ग्वालियर। मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बहादुरपुर पंचायत में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में सरपंच सचिव ने मिली भगत कर मुर्दों से सड़क बनवा दी। इतना ही नहीं 80 वर्ष के बुजुर्गों और नावालिगों को श्रमिक दर्शाकर फर्जी जाॅबकार्ड के आधार पर भुगतान भी कर दिया। जनपद सदस्य वीरेन्द्र किरार द्वारा शिकायत होने पर दो साल में आज तक जांच पूरी नही हो पाई। इस कारण सरपंच सचिव पर कोई कार्यवाही नही हो सकी। मनरेगा के तहत फर्जी बिल लगाने, चामड़ माता से महुआ तक खण्डा खरंजा निर्माण में मृत व्यक्ति को भुगतान करने नावालिग और 80 साल के बुजुर्गों को मजदूर बताने व अन्य कई कार्य न होने के बाद भी भुगतान होने की शिकायत वीरेन्द्र किरार ने की थी।

बिजली कंपनी के गार्डों की बंदूकें छिनी

ग्वालियर। उटीला थाना क्षेत्र के ग्राम गुर्री गांव में दबिश देने गई बिजली विभाग की टीम ने गांववासियों से दुव्र्यवहार किया तो इकट्ठे होकर गांव वालों ने जेई डीके वर्मा और दो प्रायवेट सुरक्षा कर्मियों की मारपीट कर सुरक्षा गार्डों राजेश यादव से 12 बोर और देवीराम बघेल से  315 बोर की दो बंदूकें छीन लीं। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीओपी आत्माराम शर्मा के निर्देशन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मारपीट करने वालों में शिक्षक परमार, रूस्तम, सुरेन्द्र, वीरेन्द्र, भीकाराम, द्वारिका के नाम बताये गये हैं।

रोटेरियन भूपेन्द्र जैन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने

ग्वालियर। रोटरी अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट के 3053 के सम्पन्न हुये निर्वाचन में रोटरी क्लब ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन भूपेन्द्र जैन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निर्वाचित हुये, वे नई डिस्ट्रिक्ट के चैथे और ग्वालियर के 67 वर्षों के रोटरी कार्यकाल में सातवें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने हैं। श्री जैन अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं, निर्वाचन पर उनके मित्रों, शुभ चिंतकों ने बधाई दी है।

पुलिस पर हमला करवाने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डबरा। गिजौर्रा थाने के ग्राम किटौरा में पुलिस पर गोलियां चलाने वाले मुख्य आरोपी रामअवतार शर्मा को डबरा स्थित अपने घर जाते समय मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने अग्रसेन चैराहे के पास से पकड़ लिया। उक्त आरोपी ने 07 फरवरी को अपने पांच साथियों के साथ पुलिस पर हमला कर दो कर्मियों को घायल कर मोटर साइकिल में आग लगा दी थी।

दबंग छात्रों की होगी वापिसी

ग्वालियर। इंजीनियरिंग संस्थान में शिक्षक कृष्णपाल सिंह यादव के साथ मारपीट करने वाले चार छात्रों विक्रम परिहार, अखण्ड प्रताप राजपूत, विजय प्रताप एवं बृजेश सिकरवार के निष्काशन के बाद राजनैतिक दबाब में वहाली की तैयारी शुरू हो गई है, इसके लिये अनुशासन समिति ने चारों छात्रों की रिपोर्ट तैयार कर कुलपति से मार्गदर्शन चाहा है। समिति के निर्णय पर प्रोफेसरों में रोष है, उनका कहना है कि सरेआम मारपीट करने वालों छात्रों की वापिसी से अच्छा संदेश नहीं जायेगा।



भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!