शिवपुरी। अध्यापक, संविदा शिक्षक एवं गुरूजी अपने आंदोलन के क्रम मे 11 फरवरी को लंबित मांगों को लेकर जिलाधीश की ओर से एडीएम को ज्ञापन सौंपा। साथ ही पदोन्नति क्रमोन्नति को लेकर प्रथक से जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा।
अध्यापक संविदा शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार सरैया, गोविंद अवस्थी, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र जैन ने बताया कि यह ज्ञापन अध्यापक कमेटी अरविन्द सरैया, यादवेन्द्र चौधरी, राजेन्द्र्र चहार, सुनील राठौर, दिनकर नीखरा, राजबिहारी शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, संजय भार्गव, सुनील उपाध्याय, रविन्द्र द्विवेदी, सुनील वर्मा के नेत्रत्व मे सौंपा गया है।
अध्यापक संगठन के धर्मेन्द्र रघुवंशी, स्नेह रघुवंशी, मनमोहन जाटव, दिलीप त्रिवेदी, भुपेन्द्र रघुवंषी, महेन्द्र करारे, महावीर मुदगल, राजेष खत्री, जितेन्द्र षर्मा, उमेष करारे, सुनीज राठौर , राजेषमणी, अनिल चैकसे, गणेष गुप्ता, अरूण पिपरघार , षिवनाथ चैहान, कृश्णगोपाल षर्मा, नासीर खांन, दुर्गादत्त षर्मा आदि ने आगे मांगे पूरी नही होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
ये है प्रमुख मांगेः-
1. 2015 तक सभी किस्तों का भुगतान किया जाये ।
2. षिक्षा विभाग मे सम्बिलियन किया जाये ।
3. पुरूश स्थानान्तरण नीति दी जाये ।
4. जारी आदेषों की बिसंगति दूर की जाये ।
5. समूह बीमा दिया जाये ।
6. हड़ताल अवधि का बेतन दिया जाये।
ये हैं जिलास्तरीय समस्यायेंः-
1. वर्ष 2001 मे नियुक्त संविदा षिक्षकों 12 वर्श पष्चात आदेष क्रमांक क्र./षि.क./ए/2013/134 भोपाल दिनांक 18.4.2013 के पालनार्थ षिवपुरी जिले मे षीघ्र क्रमोन्नति पदोन्नति दी जाये ।
2. 1998 और 1999 मे नियुक्त अध्यापकों को आज तक पोहरी आदि जैसे विकासखण्डों मे क्रमोन्नति का लाभ आज दिनाकं तक 16 वर्श वीत जाने के बाद भी नही मिल पाया है । षीघ्र क्रमोन्नति पदोन्नति का लाभ दिया जाये।
3. पेहरी एवं करैरा विकासखण्ड के समस्त जनषिक्षकों के अंषदायी पेंषन योजना मे राषि मिलाकर प्रान खातों मे जमा कराई जाये ।
4. संविदा षिक्षकों के तीन वर्श पष्चात जो षीघ्र संविलियन कर अध्यापक सहायक अध्यापक बनाया जाये ।
5. श्रीमती राखी श्रीवास्तव सहायक अध्यापक शा.मा.विद्यालय मुढैरी जनषिक्षा केन्द्र ठर्रा मे पदस्थ है जिनक दोनों बच्चे थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित है जिनका हर माह मे दो बार ब्लड बदलवाने के लिये ग्वालियर जाना पडता है तथा विद्यालय निवास स्थान से दूर होने के कारण अनेकाएक समस्याओं का सामना करना पड़ता है उक्त पीडिता को सहानुभूति पूर्वक घर के समीप स्थानान्तरित किया जाये ।
6. अध्यापकों की जिलास्तर पर वेतनविसंगतियां दूर की जाये जिससे जिले मे सभी अध्यापकों को समान वेतन मिल सके ।