भोपाल। स्वास्थ्य संबंधी कोई तकलीफ होने पर अब आप 104 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इस नंबर पर एम्स के डॉक्टरों द्वारा मुफ्त सलाह दी जाएगी।
सर्दी, बुखार, सिर दर्द, खांसी आदि जैसी सामान्य तकलीफों के लिए डॉक्टर आपको फोन पर दवा भी बताएंगे, जिन्हें आप मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं। सोमवार को एम्स में इस सेवा का विधिवत शुभारंभ हुआ। आने वाले दिनों में मोबाइल फोन से 104 नंबर पर कॉल करने वाले व्यक्ति को डॉक्टरों द्वारा परामर्श के तौर पर बताई गई दवाओं के नाम एसएमएस से भेजे जाएंगे।
भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश के लोगों को फोन पर मुफ्त डॉक्टरी सलाह देने के उद्देश्य से 2 जनवरी से एम्स में '104' नंबर शुरू किया गया है। इसे एम्स के टेलीमेडिसिन सेंटर से कनेक्ट किया गया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार सुबह एम्स में एक कॉल रिसीव कर '104' सेवा का ट्रायल शुरू किया।
अभी सिर्फ बीएसएनएल से कनेक्ट होगा : फिलहाल बीएसएनएल के लैंडलाइन या मोबाइल फोन से ही 104 कनेक्ट हो रहा है। अन्य किसी मोबाइल नेटवर्क कंपनी के नंबर से मुफ्त डॉक्टरी सलाह लेने के लिए लोगों को एम्स के टेलीमेडिसिन सेंटर पर कॉल करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि करीब एक महीने में अन्य टेलीकॉम कंपनियों के उपभोक्ता भी 104 से सीधे कनेक्ट हो सकेंगे।