भोपाल। छोटे एवं बड़े पर्दे पर अनेक किरदार बखूबी निभानेवाले, महाभारत के ‘भीष्म पितामह’ एवं बच्चों के चहेते ‘शक्तिमान’ मुकेश खन्ना ने कहा कि ‘संत समाज ने हमारे देश की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखा है। मुझे मीडिया से बहुत ऐतराज है।
श्री खन्ना रविवार को संत श्री आशारामजी आश्रम, सूरत के तत्वावधान में विशाल संत-सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में राजनायिका के साथ जो व्यवहार हुआ, उस व्यवहार पर पूरा देश खड़ा हो गया। संत हमारी संस्कृति के राजनायक हैं। इनके प्रति आप ये बर्ताव क्यों नहीं करते ? क्यों संत लोगों को वह सम्मान नहीं दिया जाता है, जो एक राजदूत को दिया जाता है। मीडियावाले कमर्शियल बन गये हैं। आज मीडिया में जिस प्रकार दिखाया जाता है, रिपोर्टिंग देते हैं वह गलत है। मीडियावालों से मेरी प्रार्थना है कि सच्चाई दिखायें।
उन्होंने कहा भक्त में ताकत होती है, गुरुओं में ताकत होती है। आप लोगों के हृदय में सच्चाई है, आपका हृदय हमारे देश की संस्कृति के लिए व्यथित हो रहा है। मुकेश खन्ना हमेशा सच्चाई के साथ है।
सम्मेलन में महामंडलेश्वर श्री स्वात्मबोधानंद पुरी, छिंदवाड़ा (म.प्र.) से श्री नागेन्द्र ब्रह्मचारीजी, अवधूत महामंडलेश्वर आचार्य जालेश्वरजी, बाल योगेश्वरजी, चित्रकूट के स्वामी संतोषानंदजी, नीलम दुबेजी, साध्वी रेखा बहन, श्री ओमकारानंदजी, अधिवक्ता श्री नीरजजी, साध्वी सरस्वती बहन आदि संत एवं मान्यवर विभिन्न प्रांतों से पधारे थे।
इस राष्ट्रीय महा सम्मेलन में विश्व हिन्दू परिषद, वैदिक डिवाइन एसोसिएशन आदि विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के मान्यवर, वरिष्ठ पत्रकार तथा विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियाँ शामिल थीं । सम्मेलन में बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।