भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहराज्य मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के दामाद, राजस्थान में बीएसपी के विधायक एवं फरार चिटफंड माफिया बनवारीलाल कुशवाह अब इनामी फरार बदमाश घोषित कर दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश पुलिस ने राजस्थान की धौलपुर विधानसभा सीट से बसपा विधायक बनवारी लाल कुशवाह और उनके दो सगे भाइयों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापे मारे। विधायक के फार्म हाउस, घर और फैक्ट्री सहित कई अन्य स्थानों पर उनकी तलाश की गई, लेकिन तीनों में से कोई भी हाथ नहीं लगा। कई माह से फरार चल रहे इन तीनों भाइयों पर दो-दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित है।
मध्यप्रदेश में चिटफंड कंपनी चलाने वालों के खिलाफ करीब दो वर्ष पहले ग्वालियर के तत्कालीन कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने अभियान चलाया था। उस समय गरिमा रियल एस्टेट के मालिक बनवारीलाल कुशवाह एवं उनके दो सगे भाई बालकिशन और शिवराम कुशवाह के खिलाफ ठाठीपुर थाने में धारा 420 एवं मध्यप्रदेश निवेश कानून की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जब यह तीनों आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगे तो इनके खिलाफ 2-2 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। उधर, विधायक बीएल कुशवाह का मोबाइल फोन बंद है।
विधायक कुशवाह ने 21 दिसंबर को कहा था कि इस मामले में मेरा कोई लेनादेना नहीं है। यदि मैं फरार होता तो यहां कंपनी नहीं खोलता और न ही चुनाव लड़ता। जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा।