ग्वालियर समाचार: मंत्री की सेवा में लगी थी पुलिस, फांसी पर 3 घंटे लटकी रही युवती की लाश

ग्वालियर। भिंड मेहगांव के सोनी गांव में एक किशोरी ज्योति परिहार पुत्री पातीराम परिहार द्वारा सुबह 11 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ज्योति का शव उसकी मां ने देखकर चीखते हुये, सबको बुला लिया ज्योति के भाई विनोद ने मेहगांव थाने को सूचना दी परंतु मेहगांव में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लालसिंह आर्य का आगमन था।

थाने से पुलिसकर्मी ने जबाब दिया’’ अभी मंत्री आ रहे हैं कुछ देर बाद वापिस जायेंगे, उसके बाद आपके घर पुलिस पहुंचेगी। ऐसी हालत में किशोरी का शव सुबह 11 बजे से 2ः30 बजे तक करीब साढ़े तीन घंटे फांसी पर ही लटका रहा। फांसी पर लटका देख ज्योति के परिजन विलख कर रोते तड़पते रहे। राघवेन्द्र सिंह तोमर टीआई मेहगांव ने पत्रकारों को बताया कि मुझे सूचना देर से मिली थी जैसे ही पता लगा पुलिस भेज दी। थाने में किसी ने किशोरी के भाई को अगर मंत्री की अगवानी का जबाब दिया है तो जांच करेंगे।

तीन वर्ष बाद गुमशुदा लड़कियों के बारे में अपराध पंजीबद्ध

ग्वालियर। लड़कियों की गुमशुदगी के पुराने मामलों में डबरा पुलिस ने सक्रिय होकर चार अपराध कायम किये हैं, जिनमें तीन वर्ष पूर्व गुम हुई लड़कियों के मामले भी हैं, डबरा पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011 27 जून को गुम हुई कर्रा फार्म नहर के पास हरने वाले करनसिंह आदिवासी की नाबालिग लड़की कल्लो उर्फ केशकली 15 वर्ष स्कूल जाते समय गुम हो गई थी। जिसकी जांच पर से पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज किया है। इसी प्रकार 11 अक्टूबर 2011 को मीट मार्केट रोड़ डबरा गांधी पार्क के पास से हरिदास कोरी, रामबाई कोरी की लड़की दीपा 17 वर्ष गुम हुई थी। पुलिस ने जांच में अब अज्ञात आरोपी के विरूद्ध भगाने का मामला दर्ज किया है, इसी प्रकार 26 दिसंबर 2011 को हनुमानगंज डांड़ा डबरा के निवासी जगदीश पुत्र वृदांवन छीपा की नावालिग लड़की नेहा 16 वर्ष जो बाजार में अंकसूची की फोटोकाॅपी कराने गई थी। गुम हो गई पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर मामला दर्ज किया है। इसी प्रकार पुराने गाड़ी अड्डा रोड़ पर रहने वाली गोपाल जाटव की लड़की रचना 7 जून 2013 को गुम हुई थी, जिसकी जांच पर संदेही सेानू जाटव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 363, 366 के तहत मामले दर्ज किये हैं, एक आरोपी नामजद है तीन अज्ञात हैं। तीन वर्ष बाद पुलिस ने मामले ही तो दर्ज किये हैं, अब ढूंढ़ना भी पड़ेगा। तीन वर्ष तक ऐसे संवेदनशील मामले कहां पड़े रहे यह चर्चा का विषय है।

मंदिर की करोड़ों की सम्पत्ति पर भिड़े दो गुट

ग्वालियर। दतिया के राजगढ़ चैराहा हनुमानटीला मंदिर में आरती के समय मंदिर की सम्पत्ति को लेकर महंत कौशल किशोर के चेले आपस में लाठी फरसे तलवार लेकर भिड़ गये, करीब 2 घंटे तक मंदिर में दूसरे पक्ष के महंत पुजारी व अन्य लोगों पर लाठी तलवारें और गोलियां चली घटना में चेला सरजूदास सहित तीन गंभीर घायल हुये। मंदिर से जुड़ी करोड़ों की सम्पत्ति और 40 दुकानों पर तथा मंदिर के पीछे पांच बीघा व उनाव रोड़ पर 15 बीघा, झांसी उनाव रोड़ पर 20 बीघा, भदेवरा, तरगंवा, रिछार, आसेर, कामद, पंडरी, गोदन में वेशुमार जमींन हैं, करीब 200 बीघा कीमती जमींन बताई जाती है। दो घंटे गोलिया तलवारें मुख्य राजगढ़ चैराहे पर चलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम कमलेश भार्गव तहसीलदार संतोष तिवारी द्वारा मंदिर पर ताला लगा दिया गया।

मृत लोगों को जिंदा बताने वाला सचिव निलंबित

डबरा। मृत व्यक्तियों को मस्टर रोल पर जीवित बताकर भुगतान कराने वाले जनकपुर पंचायत सचिव देवेन्द्र सिंह को जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सूफिया फारूखी द्वारा निलंबित कर दिया गया है साथ ही जनपद पंचायत के तत्कालीन सीईओ के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही का निर्णय लिया गया है। जनपद पंचायत डबरा की उक्त पंचायत में शिकायत होने पर सहायक कलेक्टर कार्तिकेयन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जांच करने पर दोषी पाये जाने पर संभागीय आयुक्त के निर्देश पर देवेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया गया साथ ही वित्तीय अनियमितता की राशि सचिव से बसूली जायेगी।

आरएपीडीआरपी योजना: करोड़ों के कार्य देखने की नहीं फुर्सत

ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों को करोड़ों रूपयों के चल रहे आरएपीडीआरपी के कार्यों को देखने की फुर्सत न होने से इसका खामयाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। आफिस में बैठकर शिकायतें होने के बाद भी ओके रिपोर्ट तैयार कर निजी एजेंसी पीएमसी द्वारा भेज दी जाती है। गलत रिपोर्ट भेजने से एक साल के अंदर नगर में बिजली उपकरण फुकने डीपी से लोड कम ज्यादा निकलने, केबिल जलने, स्प्रिंग बाक्स जलने, बिजली पोलों के गलत ढंग से लगने और गलत ढंग से काटने पोल लगने में मानकों का पालन न करने घटिया केबिल लगने की शिकायतें होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा स्वयं के हित को देखते हुये ओके रिपोर्ट दी जाती रही है। सीपी कालौनी, सदर बाजार मुरार, विनय नगर, विजय नगर, हरीशंकर पुरम चेतकपुरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों एवं तहसीलों में केबिल, स्प्रिंग बाक्स, डीपी जलने एवं अन्य आर्थिक क्षति होने की शिकायतें हैं, इस योजना में अधिकारी मालामाल हो रहे हैं, जनता के पैसे की लूट जारी है। विद्युत व्यवस्था में कोई विशेष सुधार नहीं आया है।

लीज समाप्त होने के बाद चल रहे क्रेशर: नोटिस जारी

डबरा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा बिलौआ क्षेत्र में संचालित क्रेशरों की लीज समाप्त हो जाने के बाद बंद किये जाने के आदेश दिये गये हैं, इसके बाबजूद क्रेशरों को बंद नहीं कराये जाने पर एसडीएम अनुराग चैधरी ने खनिज अधिकारी गोविन्द शर्मा म.प्र. प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व बिलौआ थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया है, इस मामले में शिकायतकर्ता कुंअरराज राजेश्वरी बेटीबाईजू, महाराणी, कुंवर महाराज हिडायला दरवार सार्वजनिक लोक न्यास ट्रस्ट बिलौआ के संस्थापक हरी बाबा ने एसडीएम अनुराग चैधरी को आवेदन देकर बिलौआ क्षेत्र में संचालित श्रीराम स्टोन क्रेशर, झूलेलाल ग्रेनाइट, नवीन बजाज, जेजे ग्रेनाइट, बलराम यादव, मेहरवान यादव, गब्बरसिंह यादव आदि के क्रेशर बंद होने के आदेश होने के बाद भी चालू हालत में ट्रकों व डम्फरों से गिट्टी का परिवहन किया जा रहा था। शिकायत पर दिये नोटिस में तत्काल क्रेशरों को बंद कराकर तीन दिन में जबाब प्रस्तुत करने को कहा है।

बिजली कंपनी फिर बदलेगी मीटर ? आक्रोश बढ़ा

ग्वालियर। म.प्र.म.क्षे.वि.वि. कम्पनी द्वारा अधिकारियों और मीटर विक्रेताओं को लाभ पहुंचाने के लिये तीन साल पूर्व मैकेनिकल मीटरों को बदलकर इलैक्ट्रो मैकेनिकल मीटर लगा रही है, जिससे शहरी क्षेत्र में करीब दो लाख उपभोक्ताओं में अधिकांश में आक्रोश व्याप्त है। विभाग के अनुसार करीब 90 हजार मीटर लगाये जा चुके हैं, बांकि के यहां लगाये जायेंगे। इस बीच कई ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर भी बदले जा रहे हैं, जिनमें किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई और वे ठीक तरह से काम कर रहे थे। मीटर अधिकांश उपभोक्ताओं के घरों के बाहर लगे हैं, नये डिजीटल मीटरों को लगाने का तर्क यह है कि इनसे चोरी नही होगी। मीटर बदलते समय कई जगह विवाद भी हुये हैं, उपभोक्ताओं का कहना है कि तीन वर्ष पूर्व खरीदे गये मीटरों में क्या अधिकारियों ने यह सब कमियां नहीं देखी थी जो अब तीन वर्ष में ही नये मीटर बदले जा रहे हैं, आरोप है कि मीटर निर्माता कम्पनियों और खरीद अधिकारियों को फायदा पहुंचाने और हमेशा की तरह बिजली उपभोक्ताओं को चोर ठहराने की आदत के चलते मीटर जल्दी-जल्दी बदले जा रहे हैं, मीटर खरीदी की जांच की मांग भी उपभोक्ताओं ने की है। तों

बिजली की कीमतों में कटौती के लिये प्रदर्शन

ग्वालियर। दिल्ली सरकार द्वारा विद्युत दरों में भारी कटौती किये जाने के बाद महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस दिशा में तैयारी को देखते हुये म.प्र. सरकार से विद्युत दरों को कम करने की मांग शुरू हो गई है। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुये दरों में समुचित कटौती कर जनता को राहत देने की मांग की है। लश्कर इकाई के सचिव नामदेव ग्वालियर इकाई के सचिव अनवर खां और वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा ने कहा कि फूलबाग पर बिजली कम्पनी और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सरकार का पुतला दहन किया जाकर विरोध प्रकट किया जायेगा। भाकपा नेताओं ने आमजन से फूलबाग पहुंचकर सरकार की दोषपूर्ण बिजली नीति के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।

लावारिस की अंत्येष्टी के लिये नहीं मिल रही राशि

ग्वालियर। रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ी से गिरे या रेल से कटे मृत लोगों तथा नगर में सड़क किनारे लावारिस मृतकों की अंत्येष्टि के लिये राशि न मिलने से लावारिस मानकर कब्रिस्तान में दफना दिया जाता है। देश की कुल जनसंख्या की आठ प्रतिशत आबादी निराश्रित, निर्धन या लावारिस के रूप में जीवन यापन कर रही है, इनमें से कुछ लोग मंदिरों पर भीख मांगकर एवं कचरे के ढेर से लोहा और प्लास्टिक बीनकर गुजर बसर करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र एवं राज्य सरकारों को ऐसे लोगों के रहने खाने एवं मौत के बाद अंत्येष्टि होने तक की पूरी व्यवस्था करने की व्यवस्था सौंपी थी, लेकिन हालात में सुधार नहीं आया है। सर्दियों में अधिक मौत होने से पुलिस कुछ समाजसेवियों के सहयोगियों से व आॅनलाइन संस्था के सहयोग से अंत्येष्टि करा देती है। परंतु निर्धन एवं गरीब लोगों को रात गुजारने, रेन बसेरा, दो वक्त के खाने का इंतजाम करने राम रोटी योजना एवं मृत्यु के बाद ससम्मान अंत्येष्टि के लिये 2000 रू. का प्रावधान किया है, लेकिन कई माह हो जाने के बाद भी राशि उपलब्ध नहीं हो पा रही है। नौकरशाही के फेर में फाइलें इधर से उधर घूम रही हैं।

जीवाजी विश्वविद्यालय: नियुक्तियों की होगी जांच

ग्वालियर। कार्य परिषद की बैठक में प्रो. आरजे राव को रियेक्टर बनाया गया व पूर्व कुलपति प्रो. एम किदवई के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच को हरी झंडी देते हुये चार सदस्यीय समिति बनाई गई। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने जांच के लिये तीन माह का समय मांगा है। कार्यपरिषद सदस्य राजेन्द्र यादव द्वारा नियुक्तियों में अनियमितता का आरोप लगाया था। विधि विभाग फार्मेसी और यूजीसी के पदों पर नियुक्ति में अनियमितताओं के आरोप हैं।

खरीदी गई धान पर वर्षा के पानी का कहर

डबरा। भितरवार एवं डबरा के ग्रामीण क्षेत्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान के परिवहन एवं भंडारण की व्यवस्था न होने से करीब 32 हजार बोरा धान वर्षा के पानी से खराब हो रही है, खरीद केन्द्र प्रभारी एवं अन्य संबंधित लोग धान के परिवहन को लेकर परेशान हैं, खुले में तीन सैकड़ा ट्राॅली धान किसानों की भीग चुकी है। भितरवार, बागवई, गोहिन्दा, खेड़ा पलायछा, मस्तूरा, हरसी, मोहनगढ़, चिटौली इस तरह इन केन्द्रों पर करीब 32 हजार बोरी धान पानी से खराब हो रही है।

करोड़ों खर्च फिर भी गूजरी महल खंडर

ग्वालियर। शहर की पुरातात्विक धरोहर गूजरी महल जिसे देखने देश विदेश से हजारों सैलानी प्रतिवर्ष आते हैं, उसकी हालत करोड़ों खर्च पुरातत्व विभाग द्वारा करने के बाद भी उस अनुपात में काम न होने से खंडहर जैसी हालत हो रही है। ग्वालियर किले को देखने आने वाले पर्यटक गूजरी महल संग्रहालय जिसमें सदियों पुरानी कलाकृतियां मौजूद हैं, देखने आते हैं, करीब चार करोड़ रूपया खर्च के नाम पर अधिकारियों ने कहां लगा दिया या बंदरबांट कर लिया यह जांच का विषय है आज भी मुख्य द्वारा कीचड़ कचड़ा झाडि़यां होने से पर्यटक गलत इमेज लेकर जाते हैं। गूजरी महल के दरवाजे पर शौचालय बना दिया है। पीछे का हिस्सा खंडहर में तब्दील है, इस हिस्से में सन् 1857 व उसके बाद के युद्ध में मारे गये अंग्रेज अधिकारियों व सैनिकों की कब्रे बनी हैं, सफाई के अभाव में झाडि़यां उगाने से पर्यटक जाते ही नहीं। ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से काम कागजों में ज्यादा हुये हैं। राज्य पुरातत्व विभाग के उप संचालक एसआर वर्मा से पूंछने पर उन्होंने फाइल देखकर कार्यवाही की बात कही।

नागरिकों ने खुद ही बनाई सड़क और सीबर लाइन

ग्वालियर। पांच साल से शासन प्रशासन द्वारा सुनवाई न करने पर गोला का मंदिर महाराणा प्रताप नगर के रहवासियों ने खुद ही रूपये आपस में इकट्ठे कर सड़क बनावाना शुरू कर दिया और कालौनी का हर सदस्य काम पर या आफिस जाने से पहले तसला फावड़ा लेकर श्रमदान भी करेगा और गंदे पानी से परेशान होकर 200फीट सीवर के लिये आपस में किसी से उधार किसी से किश्तों पर पैसा लेकर सीवर लाइन डलवा ली। और खुद ही श्रमदान कर गली का निर्माण करा लिया। काशीपुर में सुंदर क्षेत्र में सड़क पर पानी भरने से परेशान लोगों ने खुद ही चंदा कर सुनवाई न होने पर सीवर डलवा ली।

छात्रा को धमकी: नायव सूबेदार हूं, उठा ले जाऊँगा

ग्वालियर। विनय नगर में रहने वाली एमटैक की छात्रा को एक युवक द्वारा स्वयं को पुलिस का नायव सूबेदार बताते हुये तीन अलग-अलग नम्बरों से उठा ले जाने की धमकी देता था। बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा शिकायत पर जांच करने पर उक्त नम्बर एक रिटायर्ड नायव सूबेदार के बेटे का निकला। अब पुलिस तस्दीक कर रही है।

ओलों से बिछी बीस गांवों की सरसों की फसल

ग्वालियर। उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश पर बने सर्कुलेशन के कारण अंचल के सभी जिलों में वर्षा तथा कुछ जगह ओले गिरने से सरसों की फसल खराब होने की खबर है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के बीस गांवों में तथा सुमावली के शहदपुर गांव में करीब तीन हजार बीघा कुल क्षेत्र में सरसों की फसल खराब हो गई। इधर बानमौर मुरैना इलाके में करीब पांच हजार बीघा खेतों में सरसों की फसल को नुकसान ओलों से होने की खबर है। ओलों से फसल खराब होने पर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!