भोपाल। सतना जिले के एक स्कूल में एक चपरासी की चलती हुई नौकरी अचानक ही रिकार्ड से गायब हो गई। अब वो रोज स्कूल आता है, काम करता है, रजिस्टर पर उपस्थिति भी दर्ज कराता है परंतु वेतन नहीं आता, क्योंकि रिकार्ड में उसकी नौकरी है ही नही।
परेशान चपरासी ने इस समस्या के समाधान के लिए पहले तो अपने विभागीय अधिकारियों की मिन्नतें कीं लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने मानव अ़धिकार आयोग से अपनी गुमी हुई नौकरी तलाशने का निवेदन किया है। अपने आवेदन की एक प्रतिलिपि पीड़ित ने भोपाल समाचार को भी प्रेषित है। हम उसका आवेदन यथावत प्रकाशित कर रहे हैं, आप भी पढिए पीड़ित का दर्द:—
प्रति,
श्रीमान प्रधान सचिव महोदय
मानव अधिकार आयोग
भोपाल (म0प्र0)
विषयः- वेतन दिलाए जाने बावत्।
मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मै राजाराम प्रजापति (भृत्य) शास0पूर्व माघ्य0विद्या0 कंदैला
संकुल केन्द्र शास0 कन्या उ0माध्य0विद्या0 कंदैला रामपुर बघेलान जिला सतना में दिनांक 26/12/2002 से कार्यरत है मेरा वेतन माह जुलाई 2013 से कोषालय सर्वर में पद न दर्षाए
जाने के कारण आहरित नही किया जा रहा है व मेरे पास आय का कोइ अन्य साधन नही है।
जिससे मु़झे व मेरे परिवार को उदर पोषण में कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है।
सर्वर में पद न दर्षाये जाने में मेरा क्या दोष है? जिसका मुझे निलम्बन से भी बडी सजा दिया जा रहा है क्योंकि निलम्बन अवधि में भी कर्मचारी को गुजारा भत्ता के रुप मे आधा वेतन प्रदाय किया जाता है। पूर्व में भी कोषालय सर्वर में पद ना दर्षाये जाने के कारण द्वय कर्मचारी मेरा व श्रीमती रामरती कोल (प्र0अ0) कन्या उ0माध्य0विद्या0 कन्या रामपुर बाघेलान का वेतन मार्च 2012 से आहरित नही किया जा रहा था। जिसमे कार्यावाही करते हुऐ श्रीमान् संकुल प्राचार्य, उपकोषलय अधिकारी एवं श्रीमान् जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा आयुक्त कोष एवं लेखा की ओर कोषालय सर्वर में पद दर्शाए जाने बावत लेख किया गया था। एवं लेखानुसार स्वीकृत पद में सुधार किया जाने पर दोनो कर्मचारीयों का वेतन आहरित किया जा रहा था । अभी माह जुलाई 2013 से मेरा पद सर्वर से हटा दिया गया है व श्री मती कोल (प्र0अ0) का पद दर्षाया जा रहा है । जबकि दोनों कर्मचारियों का पद एक साथ श्रीमान् आयुक्त कोष एवं लेखा के द्वारा सुधार किया गया था ।
अतः श्रीमान् जी से लेखकर प्रार्थना है कि वेतन दिलाये जाने की समुचित कार्यावाही करने की कृपा करें ताकि मै व मेरा परिवार आर्थिक व मानसिक परेसानियों से उबर सकूं एवं उदर पोषण चलता रहे।
आवेदक
राजाराम प्रजापति (भृत्य)
शास0पूर्व0माध्य0विद्या0 कंदैला
वि0ख0रामपुर बघेलान जिला सतना(म0प्र0)