लोकसभा चुनाव और ये रणनीतियां

प्रतिदिन/राकेश दुबे। लोकसभा 2014 के चुनाव की घोषणा हो गई और उसके साथ राजनीतिक पेंचबाजी और रणनीतियों का सिलसिला शुरू हो गया है|

भारतीय जनता पार्टी अपने प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के साथ स्वामी रामदेव जी के साथ एक अघोषित समझौते के साथ मैदान में उतर गई है तो मुलायम सिंह ने अपनी साईकिल फिर माय {मुस्लिम यादव} गठबंधन की तरफ मोड़ दिया शरद पवार अब लोक सभा के स्थान पर राज्य सभा से संसद में जाना चाहते हैं|

आप द्वारा उम्मीदवार देश भर में खोजे जा रहे हैं | उसके नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे | कुछ और  नये समीकरण और गठबंधन  इस मैदान में उतरने को बेकाबू हैं |

16 वीं लोकसभा गठन के लिए चुनाव ने आयोग तैयारियां शुरू कर दी है| चुनाव आयोग मध्य अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू कराने की तैयारी कर रहा है | जो प्रक्रिया पांच चरणों में चुनाव की या मार्च के पहले हफ्ते प्रक्रिया अप्रैल के मध्य में शुरू होगी और मई के शुरूआत में जा कर संपन्न होगी. सूत्रों के अनुसार, चुनाव तिथि की घोषणा फरवरी के अंत में हो सकती है|चुनावों के लिए घोषणा फरवरी के आखिर तक या मार्च महीने की शुरूआत में हो सकती है जिसके लिए कामकाज शुरू हो चुका है.

सबसे पहले भाजपा हाल  के विधानसभा चुनाव में  दिल्ली की हर की कसक और कांग्रेस आप युति से परेशान होकर अपने साथ स्वामी रामदेव जोडकर एक नई ताकत के रूप में उभरना चाहती है| स्वामी रामदेव उन्हीं मुद्दों पर बात कर रहे हैं , जिन मुद्दों को सबसे पहले के एन गोविन्दाचार्य ने उठाया था|

भारत स्वाभिमान भी गोविन्दाचार्य के राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन की तर्ज़ पर ही गठित हुआ है| गोविन्दाचार्य के साथ भी एक बड़ी ताकत है| खुद स्वामी रामदेव अपने पहले आन्दोलन के पूर्व गोविन्दाचार्य से विचार करते रहे हैं|

मुलायम सिंह हमेशा की तरह अपने माय समीकरण के सहारे आगे बढना चाहते है , बावजूद इसके की अखिलेश सरकार दंगों का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है | आप और कांग्रेस की युति कुछ नया गुल खिलाएगी| शरद पवार अब समझौता उम्मीदवार बनना चाहेगें इस कारण उनने अपना लक्ष्य राज्यसभा तय किया है| इस बार देश की जनता कुछ नया करेगी, यह सभी महसूस कर रहे हैं|

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!