भोपाल। देश के सबसे बड़े समारोह 'गणतंत्र दिवस' के अवसर पर मध्यप्रदेश की ओर से भेजी गई झांकी रिजेक्ट हो गई, क्योंकि मध्यप्रदेश ने नियमों का पालन नहीं किया था।
राजपथ पर परेड के बाद होने वाले चलझांकी समारोह में पिछले कुछ सालों से मध्यप्रदेश की रुचि लगातार कम होती जा रही है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। जिस समय झांकियों की चयन प्रक्रिया शुरू हुई उस समय मध्यप्रदेश ने कोई रुचि नहीं दिखाई।
बाद में औपचारिकता पूरी करने के लिए एक झांकी को दिल्ली भेज दिया गया परंतु रक्षा मंत्रालय ने उसे शामिल करने से इंकार कर दिया।