दिल्ली गैंगरेप पीड़िता की मॉं ने इंदौर में फहराया तिरंगा

इंदौर। यौन अपराधों की शिकार महिलाओं से चुप्पी तोड़कर संघर्ष की राह पकड़ने की भावुक अपील करते हुए निर्भया के माता-पिता ने देश के 65 वें गणतंत्र दिवस पर यहां विशाल तिरंगा फहराया। दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को निर्मम सामूहिक बलात्कार की शिकार होने के बाद जान गंवाने वाली 23 वर्षीय छात्रा के माता-पिता ने रीगल चौराहे पर 21 गुणा 14 फुट का तिरंगा फहराया।

निर्भया की मां ने स्थानीय अपना समूह के ‘तिरंगा अभियान’ के तहत आयोजित झंडावंदन कार्यक्रम में कहा, ‘दुष्कर्म की शिकार महिलाओं को घर में छिपकर नहीं बैठना चाहिये। उन्हें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिये। जब तक महिलाएं चुपचाप बलात्कार सहती रहेंगी, उनके साथ ऐसी घटनाएं होती ही रहेंगी। महिलाओं को बलात्कार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।’

पूरे देश को झकझोर देने वाले दिल्ली सामूहिक बलात्कार कांड को भारी मन से याद करते हुए 45 वर्षीय महिला ने कहा, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि दुनिया की किसी भी लड़की को वह भयावह पीड़ा न भोगनी पड़े, जो मेरी बेटी ने भोगी थी। मेरी बेटी को सच्ची श्रद्धांजलि तब ही मिलेगी, जब देश की महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित होंगी।’ मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने झंडावंदन कार्यक्रम में निर्भया के माता-पिता का सम्मान किया।

इससे पहले, गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह शहर के आरएपीटीसी मैदान में आयोजित हुआ। विजयवर्गीय ने इस समारोह के दौरान तिरंगा फहराकर रस्मी परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। (एजेंसी)


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!